युवा दिवस पर दिगोटी प्रीमियम लीग का आयोजन, स्टोन वुड 11 ने प्री-क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह।
रानीखेत। युवा दिवस के उपलक्ष्य में दिगोटी प्रीमियम लीग का आयोजन स्वर्गीय चंदन सिंह बिष्ट की पुण्य स्मृति में किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के कार्यकर्ताओं द्वारा खेलों भारत के अंतर्गत आयोजित की जा रही है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पावस जोशी (कुमाऊँ सह संयोजक, पूर्व जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा एवं पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, ABVP) उपस्थित रहे। इस पावन अवसर पर उन्होंने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया।
प्रतियोगिता का मुकाबला स्टोन वुड 11 एवं बाबा भट्टखोट के बीच खेला गया, जिसमें स्टोन वुड 11 की टीम ने जीत हासिल कर प्री-क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित की।
इस अवसर पर गाँव के सभी सज्जन नागरिक, छोटे-बड़े सहित विभिन्न पदाधिकारी उपस्थित रहे और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
रिपोर्टर- रिया सोलीवाल










