उत्तराखण्ड डीजीपी अशोक कुमार की किताब ‘साइबर एनकाउंटर’ का हुआ विमोचन।
‘साइबर एनकाउंटर’ किताब के सह लेखक डीआरडीओ के पूर्व वैज्ञानिक ओपी मनोचा और प्रस्तावना महानायक अमिताभ बच्चन ने लिखी। किताब विमोचन के अवसर पर दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा भी रहे मौजूद।
नई दिल्ली। उत्तराखण्ड पुलिस डीजीपी अशोक कुमार की किताब ‘साइबर एनकाउंटर’ का विमोचन दिल्ली के आईआईटी सेमीनार हाल में किया गया। ‘साइबर एनकाउंटर’ किताब के सह लेखक डीआरडीओ के पूर्व वैज्ञानिक ओपी मनोचा और प्रस्तावना महानायक अमिताभ बच्चन द्वारा लिखी गई है। बता दें कि डीजीपी अशोक कुमार उत्तराखण्ड कैडर के 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। उन्होंने इससे पहले एक किताब ‘खाकी में इंसान’ भी लिखी थी, जिसके लिए उन्हें गृह मंत्रालय के ओर से पंत पुरस्कार से नवाज़ा जा चुका है। ‘साइबर एनकाउंटर’ के सह लेखक ओपी मनोचा ने डीआरडीओ में विभिन्न रक्षा परियोजनाओं को क्रियान्वित किया है। वह ब्लॉगर और मशहूर लेखन भी हैं। इस पुस्तक में कई आकर्षक कहानियों के रूप में दिखाई गयी नकली पहचान, कार्ड क्लीनर, सेक्सटॉरशन और फिशिंग सहित अनेकों वास्तविक साइबर अपराधों का लेखा जोखा है। यह किताब साइबर क्राइम के बारे में आमजन को जागरूक करती है। किताब विमोचन के दौरान दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा, प्रोफेसर डॉ विक्रम सिंह, पूर्व डीजीपी उत्तर प्रदेश, लेफ्टिनेंट जनरल (से०) डॉ राजेश पंत, राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा समन्यक, पीएमओ सह-संस्थापक अमन गुप्ता, डीजी आईटीबीपी अनीश दयाल सिंह और एनएचआरसी मनोज यादव मौजूद रहे। डीजीपी अशोक कुमार ने साइबर अपराध से निपटने में कानून का सहयोग करने पर प्रकाश डाला।