25 लाख की स्मैक के साथ एक तस्कर को किया पुलिस ने गिरफ्तार।

भिकियासैण/नैनीताल। पुलिस ने फिर एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार कर दिया है, पकड़े गए तस्कर के कब्जे से लगभग 25 लाख रुपये की स्मैक बरामद की है एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट, द्वारा नशा मुक्त नैनीताल के संकल्प को साकार करने हेतु जनपद में व्यापक स्तर पर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री के विरुद्ध चलाए जा रहे नशा उन्मूलन अभियान के क्रम में हरबंस सिंह एसपी सिटी हल्द्वानी तथा श्री बलजीत सिंह भाकुनी, सीओ रामनगर के पर्यवेक्षण में नंदन सिंह रावत, थानाध्यक्ष कालाढूंगी के नेतृत्व में ANTF सहित कालाढूंगी पुलिस टीम द्वारा 1 स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से 255 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई है। पुलिस के अनुसार नंदन सिंह रावत थानाध्यक्ष कालाढूंगी के नेतृत्व में ANTF सहित कालाढूंगी टीम द्वारा दिनांक 2.04.2023 को श्रीकालाढूंगी क्षेत्र में देखरेख शान्ति व्यवस्था व चेकिंग के दौरान नैनीताल रोड स्थित ब्रह्म बूबू मंदिर के गेट से 100 मीटर कालाढूंगी कालाढूंगी क्षेत्र से बृजनंदन पुत्र लालता प्रसाद निवासी बिबनी पोस्ट नौगांव थाना अलीगंज, जिला बरेली, उत्तर प्रदेश को 255 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। जिस संबंध में थाना कालाढूंगी में एनडीपीएस एक्ट की सुसंगत धाराओं में अभियोग दर्ज किया गया।

अभियुक्त से पूछताछ पर ज्ञात हुआ है कि वह अपने ही गांव में अफीम की खेती करता है, जहां से वह स्मैक बनाकर लाता है और हल्द्वानी समेत कुमाऊ के अन्य पहाड़ी क्षेत्रों में तस्करी करता है। आज भी यह अभियुक्त एक अल्मोड़ा निवासी तस्कर को नैनीताल रोड के घटगढ़ क्षेत्र में स्मैक की सप्लाई करने की योजना बनाकर निकला था, लेकिन पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस द्वारा अभियुक्त का अपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी ली जा रही है। इस दौरान पुलिस टीम थाना कालाढूंगी के नंदन सिंह रावत, थानाध्यक्ष उ. नि. हरजीत सिंह, एएसआई लखविंदर सिंह, कानि. रविंद्र लाडी, कानि. अखिलेश तिवारी तथा कानि. किशन नाथ शामिल रहे। एसएसपी नैनीताल द्वारा पुलिस टीम को 5,000 रुपये का पुरुष्कार देने की घोषणा की गई है।

रिपोर्टर- एस. आर. चंद्रा भिकियासैंण

Loading

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!