विधायक महेश जीना ने स्याल्दे के ग्वालबीना में अमृत सरोवर का किया विधिवत उद्घाटन।
भिकियासैण (अल्मोड़ा) विकासखंड स्याल्दे के ग्रामसभा ग्वालबिना में अमृत सरोवर का उद्घाटन विधायक महेश जी ने किया। कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए क्षेत्र की जनता भारी संख्या में जुटी और विधायक का फूल माला एवं ढोल नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया।खराब मौसम के बावजूद भी कार्यक्रम को ग्राम वासियों द्वारा संपन्न बनाया गया।कार्यक्रम की शुरुआत में कैबिनेट मंत्री के आकस्मिक निधन पर सभी ने 2 मिनट का शोक जताया, और लगभग 27 लाख रुपए की लागत से अमृत सरोवर बनाया गया, जिसमें विधायक निधि द्वारा 1.50 लाख की सोलर लाइट और बेंच लगवाए गए।
विधायक श्री जीना ने कहा सल्ट का सबसे भव्य अमृत सरोवर ग्वालबिना में बना है, इसके लिए सभी को शुभकामनाएं दी, साथ ही विधायक ने ग्राम सौगड़ा, ग्वालबीना, कफलटाना, घनियाल,जौरासी एवं अन्य क्षेत्र के गांव के लिए एक-लाख लाख की धनराशि देने की घोषणा की। इस बीच विधायक महेश जीना ने निर्णायक टीम समेत अन्य लोगों को पुरस्कार से सम्मानित किया। इस मौके पर कार्यक्रम मे जिला महामंत्री एड. पूरन रजवार, रजनी पपनोई, प्रकाश पंचोली, मंडल अध्यक्ष कुंदन लाल, हरीश बंगारी, सुरेंद्र सिंह, सरिता माहोडी आदि भारी संख्या में क्षेत्र की जनता उपस्थित रहीं।