भाजपा द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की मन की बात पर रानीखेत जिले के प्रत्येक मंडल पर आयोजित हुए कार्यक्रम।
भिकियासैण (अल्मोड़ा) भाजपा जिला रानीखेत के द्वारा आज जिले के सभी मण्डलो के प्रत्येक बूथ पर मन की बात कार्यक्रम का आयोजन कर मन की बात कार्यक्रम को ध्यान से सुना गया। जिला महामंत्री एड. पूरन रजवार स्याल्दे मण्डल के देघाट पूर्वी भरसोली बूथ पर बूथ समिति व बूथ कार्यकर्ताओं के सांथ मन की बात कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर बूथ अध्यक्ष नारायण सिंह बंगारी, बूथ प्रभारी सुरेश गोयल, पूरन भृकनी, दौलत सजवाण, बिरेंद्र रावत, रामानन्द, पूरन सजवाण, शंकर भृकनी, लक्ष्मण सिंह आदि मौजूद रहे। वहीं स्याल्दे मण्डल के नगरकोटिया, जौरासी, सुनोली, खडीडांग, सुरमोली, लालनगरी, सनडभीडा, कलियालिंगुड, रोटापानी, डूंगरी सहित सभी बूथों पर क्षेत्रीय लोगों द्वारा कार्यक्रम सुना गया।
भिकियासैंण। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 100वें एपीसोड को सुनने के लिए भाजपा जिलाध्यक्ष रानीखेत लीला बिष्ट के आवास पर नगर पंचायत क्षेत्र की महिलाएं युवा व क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता जुटे। वहीं एक अन्य बूथ पर एक बैंक्वेट हॉल में मंडल अध्यक्ष दरबान बिष्ट के आयोजन भी। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्षा अम्बुली देबी, कुबेर कड़ाकोटी, शंकर फुलारा, रिंकी सतपौला, हीरा नेगी, मीना भारती आदि भारी संख्या में नगरवासी मौजूद थे।