सल्ट विधायक महेश जीना ने अपने आवास भिकियासैण में विभागीय अधिकारियों से की समीक्षा बैठक, दिये आवश्यक निर्देश।

भिकियासैण (अल्मोड़ा) सल्ट विधायक महेश जीना ने अपने आवास भिकियासैंण में विकास खण्ड स्याल्दे एवं सल्ट के सभी अधिकारियों व बाल विकास विभाग अधिकारीयों की समीक्षा बैठक आयोजित की।विधायक ने बैठक में बाल विकास विभाग आंगनबाड़ी केंद्रों में वितरण सामाग्रियों की गुणवत्ता की मात्रा का ध्यान देने, नये आंगनबाड़ी केंद्रों का प्रस्ताव रखने एवं खण्ड विकास अधिकारियों से विधायक निधि एवं सांसद निधि की स्वीकृति धनराशि की समीक्षा की। और साथ ही उन्होंने खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि तत्काल कार्यों को प्रभाव में लाये, राशनकार्ड के संबंध में निर्देश दिए कि जिन- जिन लोगों के राशन कार्ड नहीं बने है, उनकी सूची उपलब्ध कराये,इसकी शासन स्तर से बात की जायेगी। श्री जीना ने कहा कि ग्राम पंचायत विकास अधिकारी बिना खण्ड विकास अधिकारी से अवगत किए बिना क्षेत्र से बाहर रह रहे है, उसके संदर्भ में विधायक ने डीपीआरओ से बात की गई है। इस मौके पर बैठक में खण्ड विकास अधिकारी स्याल्दे केएस बिष्ट, खण्ड विकास अधिकारी सल्ट प्रेम सिंह डसीला, राजेंद्र राम,अनुज कुमार के साथ ही सभी ग्राम विकास अधिकारी सल्ट एवं स्याल्दे उपस्थित रहे।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण

Loading

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!