भतरौंजखान पुलिस ने नैनीताल जनपद सीमा पर मोहान बैरियर पर स्विफ्ट डिजायर से 37.955 किग्रा. पकड़ा गांजा, चालक को किया गिरफ्तार।
भिकियासैण (अल्मोड़ा) नैनीताल जनपद सीमा पर स्थित अल्मोड़ा के मोहान बैरियर पर भतरौजखान पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान स्विफ्ट डिजायर कार संख्या- UK 07AD-9100 को चैक करने पर वाहन चालक शहजाद अली के कब्जे से 37.955 किलोग्राम गांजा बरामद कर अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए थाना भतरौजखान में एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई है,तथा तस्करी में प्रयुक्त वाहन कार को सीज किया गया। मामले का संज्ञान लेते हुए प्रभारी निरीक्षक भतरौजखान हेम चन्द्र पंत ने बताया कि अभियुक्त गांजा झिमार क्षेत्र से खरीदकर जसपुर ले जा रहा था। गिरफ्तार अभियुक्त शहजाद अली, उम्र 23 वर्ष पुत्र हबीव अहमद, भगवन्त मडुवाखेड़ा, थाना जसपुर, जनपद उधमसिंहनगर निवासी है। प्रभारी निरीक्षक ने बरामद गाजे की कीमत – रु. 5 लाख 69 हजार, 325 बतायी है।
थाना भतरीजखान द्वारा नशे के विरूद्ध चलाये गये अभियान के दौरान मोहान वैरियर पर संयुक्त चैकिंग की गयी, जिसमें 04 कट्टे जिनमें क्रमश: पहले कट्टे में 9 किलो 715 ग्राम तथा खाली कर शुद्ध माल का वजन 9 किलो 575 ग्राम व दूसरे कट्टे सहित वजन 7 किलो 710 ग्राम खालीकर शुद्धमाल का वजन 7 किलो 635 ग्राम व तीसरे कट्टे में कट्टे सहित वजन 10 किलो 200 ग्राम खाली कर शुद्ध माल का वजन 10 किलो 0.085 ग्राम व चौथे कट्टे में कट्टे सहित वजन 10 किलो 750 ग्राम खाली कर शुद्ध वजन 10 किलो 660 ग्राम एव चारो कट्टो में कट्टो सहित वजन 38 किलो 375 ग्राम तथा कट्टो से माल को खाली कर शुद्ध वजन 37 किलो 955 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त से पूछने पर अभियुक्त ने बताया कि साहब में करीब 03 वर्षों से गाडी चला रहा हूँ, तथा मैंने ज्यादा पैसे कमाने के लालच में यह गांजा झिमार से खरीदा है जिसे मैं वापस अपने घर जाकर ज्यादा कीमत में बेचता। मुझे जसपुर वापस जाते समय मोहान बैरियर पर पुलिस वालो ने चैकिंग में पकड़ लिया। पहली बार यह काम किया है। मुझसे गलती हो गयी। जिसकी उच्चाधिकारीगणों व स्थानीय लोगो द्वारा भूरी-भूरी प्रशंसा की गयी। गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक जगत सिंह, हे. का. ना. पु. जितेन्द्र सिंह बिष्ट, का. पु. आनन्द त्रिपाठी, कानि. संदीप मलिक, कानि. संदीप सिंह आदि है।