अल्मोड़ा पुलिस के थाना सल्ट व सर्विलांस टीम के कंबाइंड प्रयास से गुमशुदा महिला को हिमांचल प्रदेश से किया सकुशल बरामद।
भिकियासैण (अल्मोड़ा) सल्ट निवासी एक व्यक्ति द्वारा अपनी पत्नी के बिना बताये घर से लापता होने पर राजस्व पुलिस क्षेत्र गुलार, तहसील सल्ट में दिनांक 13-4-2023 को गुमशुदगी दर्ज करायी गयी थी। गुमशुदा महिला की बरामदगी नही होने पर उक्त गुमशुदगी में एफआईआर पंजीकृत होने के उपरान्त अभियोग की विवेचना राजस्व पुलिस से अल्मोड़ा पुलिस को स्थानान्तरित हुई थी। अभियोग की विवेचना थाना सल्ट पुलिस को स्थान्तरित होकर विवेचना अपर उ0नि0 मोहन चन्द्रा, थाना सल्ट द्वारा संपादित की जा रही थी। इसी क्रम में गुमशुदा महिला की बरामदगी हेतु थाना सल्ट पुलिस द्वारा साईबर सेल अल्मोड़ा की सहायता से ठोस सुरागरसी- पतारसी कर अथक प्रयासों से गुमशुदा महिला को विगत दिवस दिनांक 17.05.2023 को गैर राज्य हिमांचल प्रदेश से सकुशल बरामद कर आवश्यक कार्यवाही के उपरांत उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया। गुमशुदा महिला को सकुशल पाकर परिजनों द्वारा सल्ट पुलिस का आभार व्यक्त किया गया। पुलिस टीम में अपर उ. नि. मोहन चंद्रा थाना सल्ट, हेड कानि. सुरेश चंद्र, थाना सल्ट, महिला कानि. नीतू सिंह थाना सल्ट मौजूद थे।