मोटे अनाजों को दैनिक आहार में शामिल किए जाने को लेकर विभागीय व स्कूली बच्चों के साथ निकाली जागरुकता रैली।
भिकियासैण/अल्मोड़ा। खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार एवं एसोचौम के सहयोग से जनपद में दो दिवसीय मिलेट्स कार्यक्रम के तहत आज रघुनाथ सिटी मॉल से चौघानपाटा तक मिलेट्स जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस जागरूकता रैली में 200 स्कूली छात्र-छात्राओं व एन0सी0सी0 केडिट द्वारा प्रतिभाग करते हुए लोगों को श्री अन्न के लाभों के बारे में जागरूक किया। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी अंशुल सिंह ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमें मोटे अनाज को अपने दैनिक आहार में शामिल करना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह आहार पौष्टिकता के साथ-साथ हमें कई गम्भीर रोगों से निजात दिलाता है। उन्होंने कहा कि आज पूरे विश्व में मोटे अनाजों को लेकर एक नई अलख जगी है। उन्होंने कहा कि भारत में श्री अन्न को लेकर लोगों में काफी उत्साह है। विभिन्न सम्मेलनों और सेमिनारों का आयोजन कर मिलेट्स का प्रचार-प्रसार एवं कृषकों को इसके लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। इस रैली में मुख्य शिक्षाधिकारी हेमलता भट्ट, शिक्षा विभाग के विनोद राठौर सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे।