विकास खंड स्याल्दे के राजकीय प्राथमिक विद्यालय देवाढौन में 90वाँ वार्षिकोत्सव हुआ सास्कृतिक कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न।
भिकियासैण (अल्मोड़ा) जनपद के दूरस्थ स्याल्दे विकास खंड के अंतर्गत राजकीय प्राथमिक स्कूल देवाढौन का 90वॉ वार्षिकोत्सव को धूम धाम से मनाया गया, जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि सल्ट के विधायक महेश जीना ने किया। इस मौके पर रंगारंग कार्यक्रमों की धूम रही। विधायक ने इसी विद्यालय से पढे 17 लोग जो 70 वर्ष की आयु से ऊपर के हैं, उन्हें सम्मानित किया, साथ ही विधायक महेश जीना ने दो कम्पूटर स्कूल को देने की घोषणा भी की है। इस मौके पर विधायक ने कहा आजादी से पूर्व स्थापित इस विद्यालय का अपना गौरवीमयी इतिहास रहा है।उन्होने कहा यहां से पढ़े छात्रों ने विभिन्न क्षेत्रों में सेवा देकर क्षेत्र में मान बढाया है।
इस मौके पर बीईओ बंदना रौतेला, भाजपा मंडल अध्यक्ष कुन्दन लाल वाला दत्त शर्मा, हरी राम आर्या, कृपाल दत्त, दर्शन जोशी, नरेन्द्र विष्ट, सुरेन्द्र पोखरियाल, हरी दत्त वलोदी, भूपेन्द्र आर्या, महेशा न्द, अनिता देवी. केशर सिह पनीराम आर्य, रमेश नेगी दीपक चन्द्र पान्डे, त्रिभुवन सिह सहित समस्त विद्यालय स्टाफ आदि मौजूद रहे।