देघाट पुलिस व राजस्व पुलिस के साथ लोक निर्माण विभाग ने चलाया अतिक्रमण हटाने का अभियान।
भिकियासैण (अल्मोड़ा) तहसील स्याल्दे के थाना देघाट पुलिस ने राजस्व विभाग व लोक निर्माण विभाग की संयुक्त टीम के साथ अभियान चलाकर मुख्य बाजार देघाट, भरसोली व सुरमौली बाजार में अस्थाई अतिक्रमण को हटाया गया। तथा कुछ लोगों द्वारा सड़क मार्ग पर स्थाई अतिक्रमण करने पर सम्बन्धित को अतिक्रमण हटाने हेतु पूर्व में नोटिस दिये गये थे।
अभियान के दौरान पूर्व मे नोटिस देने के उपरांत भी अतिक्रमण नही हटाने पर सम्बन्धित व्यक्तियों द्वारा किये गये स्थायी अतिक्रमण को हटाया गया।इस दौरान स्थानीय व्यापारियों को सड़क मार्ग को अतिक्रमण मुक्त रखने की सख्त हिदायत दी गई। इस दौरान थानाध्यक्ष देघाट राहुल राठी के साथ थाना देघाट का पुलिस बल व राजस्व एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।