नैलवाल परिवार द्वारा आयोजित मणुली में श्रीमद् भागवत कथा के चौथे दिन उमड़ी क्षेत्रीय जनता की भारी भीड़।
भिकियासैण (अल्मोड़ा) नैलवाल परिवार व क्षेत्रीय जनता के सहयोग से मणुली में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन चौथे दिन बुद्ववार को भी जारी रहा। व्यास कथावाचक महारथी बहुखंडी ने श्री कृष्ण जन्म की कहानी का विवरण विस्तार से समझाया। पटवारी क्षेत्र नैलवाल पाली के अन्तर्गत ग्राम -मणुली निवासी लक्ष्मी दत्त नैलवाल परिवार व ग्रामवासियों के सानिध्य में विगत रविवार से श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन शुरू हो गया है, जो मणुली के जागद्यौ धाम (श्री नरसिंह धाम के पास) हो रहा हैं। श्रीमद् भागवत कथा के चौथे दिवस पर व्यास कथावाचक महारथी बहुखंडी ने श्री कृष्ण भगवान के जन्म से लेकर उनके कई अवतारों का विवरण बताया।
आयोजक लक्ष्मी दत्त नैलवाल ने बताया कि भागवत कथा का आयोजन -3 जून तक चलेगा, जोउसी दिन विशाल भंडारे के साथ सम्पन्न होगा। इस मौके पर यजमान लक्ष्मी दत्त नैलवाल, तुलसी देवी, चम्पा देवी, उमेश नैलवाल, श्रीश्री श्री 1008 श्री कृष्ण चैतन्या नन्द, श्री1008 श्री भाष्करा नन्द सरस्वती जी, शंभू दत्त नैलवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष लीला बिष्ट, मीना भारती, कुबेर सिंह कड़कोटी, मदन सिंह चौधरी, शंकर दत्त फुलारा के साथ ही यूको बैक के कर्मचारी व क्षेत्रीय जनता तथा महिला मंगल दल गाँधीनगर भिकियासैण, बाँड़ नाथ सोसायटी के सदस्य भारी संख्या में मौजूद थे।