कार के शीशों पर काली फिल्म लगाकर कार दौड़ा रहे चालक पर इंस्पेक्टर ने की चालानी कार्यवाही, हटाई काली फिल्म।
भिकियासैंण (अल्मोड़ा) एसएसपी रामचंद्र राजगुरु अल्मोड़ा द्वारा जनपद के समस्त थानाध्यक्षों/यातायात निरीक्षक/उपनिरीक्षक व इंस्पेक्टर प्रभारी को यातायात नियमों का उल्लघंन करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिये गये है। इसी क्रम में आज शनिवार को इंटरसैप्टर में नियुक्त यातायात उपनिरीक्षक सुमित पाण्डे व हमराही पुलिस बल द्वारा चेकिंग के दौरान वाहन संख्या up25cu7860 कार को रोककर चैक किया, जिसके शीशों में काली फिल्म लगी हुई थी।
वाहन चालक को नियमों से अवगत कराकर मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालानी कार्यवाही की गई तथा मौके पर ही कार के शीशों में लगी काली फिल्म को उतारा गया। इसके अतिरिक्त इंटरसैप्टर द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 12 वाहन चालकों पर मोटरवाहन अधिनियम के अन्तर्गत चालानी कार्यवाही की गई ।