चांदी खेत चौखुटिया के जंगलो में लगी आग को ग्रामीणो के सहयोग से बुंझाया।

भिकियासैण (अल्मोड़ा) चौखुटिया के चांदी खेत एवं बाखली के जंगल में भीषण आग लगने से अफरा तफरी मच गई। जैसे ही आग की खबर चौखुटिया के सुप्रसिद्घ डा. व भाजपा नेता विनोद छिमवाल को मिली तो उन्होंने तुरंत ही चौखुटिया के तहसीलदार को आग की सूचना दी। आग बुझाने के लिए नगर पंचायत के पर्यावरण मित्रों, ग्रामीण जनता एवं सामाजिक कार्यकर्ता मदन कुमयां आदि लोगों का सहयोग एवं भगवान इन्द्र देव की विशेष अनुकम्पा से आग पर काबू पाया जा सका।







चौखुटिया बाजार के चांदीखेत गांव के जंगल में लगी भयंकर आग को बुझाने के लिए ग्रामीणों एवं विभिन्न विभागीय कर्मचारियों व ईओ विजय कनवासी ने भी अपना काफी सहयोग दिया। विदित हुआ कि सोमवार दिन में लगभग ११ बजे से धीरे आग में जब हवा चली तब आग ने विकराल रुप धारण कर लिया, काफी मसक्त पर आग पर काबू पाया जा सका।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!