राष्ट्रीय एकीकरण शिविर में रोवर रेंजर्स ने किया प्रतिभाग।
हल्द्वानी (नैनीताल) लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्दूचौड़ के 8 रोवर रेंजर्स द्वारा राष्ट्रीय एकीकरण शिविर में उत्तराखण्ड का प्रतिनिधित्व करते हुए रोवर्स कन्हैया भट्ट, सूरज सिंह राठौर, पवन कुमार आर्या, लोकेश कांडपाल एवं रेंजर्स ज्योति पांडा, गीता जोशी, तनुजा, उर्मिला कोरंगा के द्वारा वसुधैव कुटुंबकम् की थीम पर आधारित पांच दिवसीय शिविर में 26 मई 2023 से 30 मई 2023 तक महाराजगंज उत्तर प्रदेश में प्रतिभाग किया गया। राष्ट्रीय एकीकरण शिविर में रोवर रेंजर्स द्वारा उत्तराखंड की संस्कृति, रीति-रिवाज, त्योहार, तीर्थ स्थल चारधाम, लोककला, लोकनृत्य, लोकगीत, खान-पान, वेशभूषा व रहन-सहन आदि से देश के अन्य राज्यों से आए हुए रोवर्स रेंजर्स को परिचित कराया।
महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. अंजु अग्रवाल ने रोवर्स रेंजर्स को संबोधित करते हुए कहा कि एकीकरण शिविर में अर्जित किए हुए ज्ञान को अन्य विद्यार्थियों में भी प्रेषित करें। इस अवसर पर रेंजर्स यूनिट लीडर डॉ. गीता तिवारी पांडे, रोवर्स यूनिट लीडर डॉ. हेम चन्द्र, डॉ. मंजू जोशी आदि प्राध्यापक, कर्मचारी और अन्य रोवर रेंजर्स उपस्थित रहे।