24 घंटे के भीतर मोटर साइकिल चोरी करने वाले 2 आरोपियों को चौकी हल्दुचौड़ लालकुआं पुलिस टीम ने कब्जे से मोटरसाइकिल बरामद कर किया गिरफ्तार।

भिकियासैण (अल्मोड़ा) शिकायतकर्ता सचिन कठायत पुत्र स्वर्गीय राम सिंह निवासी पश्चिमी राजीव नगर घोड़ानाला, बिंदुखत्ता द्वारा लिखित रूप से कोतवाली लाल कुआं में शिकायत दर्ज कराई गई कि वह अपने दोस्त सूरज मिस्त्री की स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल (रजिस्ट्रेशन नंबर UK-04AF-0315) को HDFC Bank के पास खड़ी करके, मुरादाबादी चिकन बिरयानी की दुकान लाल कुआं में खाना खाकर जब वापस आया तो देखा कि उसके दोस्त की स्प्लेंडर प्लस बाइक को कोई लेकर फरार हो गया। इस संबंध में वादी द्वारा दी गई लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली लालकुआं में 6 जून को सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विवेचना, चौकी प्रभारी हल्दुचौड़ उप निरीक्षक सोमेंद्र सिंह के सुपुर्द की गई।

पुलिस ने कार्यवाही करते हुए, चोरी हुई मोटरसाइकिल की तत्काल बरामदगी तथा चोरों की गिरफ्तारी करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट नैनीताल द्वारा अधीनस्थ अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। श्रीमती संगीता, क्षेत्राधिकारी लालकुआं के सफल पर्यवेक्षण में श्री डीआर वर्मा प्रभारी निरीक्षक लाल कुआं के नेतृत्व में थाना स्तर पर गठित पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल के आस-पास के सीसीटीवी फुटेज का बारीकी से अवलोकन किया गया। क्षेत्र में पतारसी सुरागरसी की गई तथा मुखबीर मामूर किए गए।

दिनांक 07-06-2023 को मुखबिर की सूचना एवं विभिन्न साक्ष्यों के आधार पर उक्त बाइक की चोरी की घटना को अंजाम देने वाले प्रकाश में आए। अभियुक्त गणों में सुमित पाल सागर पुत्र स्वर्गीय मैकूलाल निवासी कालिका मंदिर के पास दो किलोमीटर, लाल कुआं नैनीताल उम्र 21 वर्ष तथा किशन मौर्या पुत्र स्वर्गीय राजेंद्र प्रसाद निवासी पता उपरोक्त उम्र 19 वर्ष को कालिका मंदिर के पास से मय चोरी की मोटरसाइकिल के उप निरीक्षक सोमेंद्र सिंह द्वारा अपनी टीम के साथ 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार किया गया | गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में चौकी प्रभारी हल्दुचौड़ सोमेंद्र सिंह, कांस्टेबल चंद्रशेखर, कांस्टेबल आनंदपुरी, कॉन्स्टेबल गुरमेज सिंह शामिल रहे।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण

Loading

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!