सुप्रसिद्ध लोक गायक शिव दत्त पंत के सानिध्य में ग्राम धारड़ के हैलीपैड में माँ भगवती जागरण चौकी लगाकर किया सास्कृतिक कार्यक्रम।
भिकियासैण (अल्मोड़ा) द्वितीय वर्ष में हुई माँ भगवती चौकी जागरण का भव्य आयोजन धारण में आज शनिवार को सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ विशाल भंडारे के साथ सम्पन्न हो गयी है। विकास खंड भिकियासैण के ग्राम धारड़ निवासी सुप्रसिद्घ मुख्य लोक गायक शिव दत्त पंत के दिशा निर्देशन में धारड़ के हैलीपैड ग्राउन्ड में माँ भगवती जागरण चौकी का भव्य आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ पूर्व सीएम हरीश रावत सहित कई गणमान्य लोगों ने की। इससे पूर्व क्षेत्र की सभी महिलाओं ने कलश यात्रा निकाल कर कार्यक्रम में चार चाँद लगाये। कार्यक्रम में पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि पिछले वर्ष से उत्तराखंड के मुख्य गायक शिव दत्त पंत इस उत्तराखंड की संस्कृति को अपने गांव धारड़ सहित पूरे ककलांसों पट्टी में ले जाने का काम कर रहे है, जो सराहनीय कदम है। उन्होने कहा आज हम सभी का दायित्व है कि अपनी पहाड़ की माटी का ध्यान जरुर रखना है, क्योकि आज बाहरी लोग यहां आकर इस पहाड़ की माटी का बोली बोल रहे है, जो आने वाली पीढी के लिए घातक बनेगा। उन्होने सभी पहाड़ वासियों से जमीन नहीं बेचने की अपील की। उन्होने कहा हमारे पहाड़ के उत्पादों को सही बाजार मिल जाने से यहां के नीबू, माल्टा, काफल, सिसौड़, झुंगरा, मडुवा अपनी पहचान विदेशों में भी देने जा रहा है, इसलिए हम सभी को इसका उत्पादन अधिकाधिक करना है,इसके लिए मैं रात दिन प्रयास रत रहुँगा।
पूर्व दर्जा राज्य मंत्री व पूर्व प्रदेश संगठन मंत्री कैलाश पंत ने कहा कि धारड़ निवासी सुप्रसिद्घ मुख्य गायक शिव दत्त पंत ने इस ककलासों में माँ भगवती जागरण चौकी लगा कर सभी क्षेत्रीय जनता को एकत्रित कर सभी नर नारी, बच्चो को अच्छे संस्कार व संस्कृति को बचाने का काम कर रहे है, जो काफी सराहनीय है। गायक शिव दत्त पंत के अनुरोध पर हैलीपैड ग्राउन्ड के पीछे के हिस्से का सौन्द्रयीकरण कर दो कमरे बनाने को कहा जिससे, यहाँ के बच्चे मेरे हुनर को सीख कर आगे उत्तराखंड का नाम रोशन कर सकें। इस अनुरोध पर श्री पंत ने मा0.मुख्यमंत्री महोदय से प्रस्ताव ले जाने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक डा0 प्रमोद नैनवाल ने कहा धारड़ गांव में जन्मे श्री शिव दत्त पंत ने आज हम सभी क्षेत्र वासियों को एकसूत्र में बाधने का काम जो किया है, वह एक सराहनीय कदम है, आज हम गर्व से कहीं भी उत्तराखंड मे शिव दत्त पंत जी का नाम सुन कर गद् गद् हो जाते है। उन्होने कहा जो भी क्षैत्र के विकास के लिए योजनाएं होगी, उसको मैं प्राथमिकता से करूगाँ। कार्यक्रम में सभी मुख्य आगन्तुकों का शिव दत्त पंत, ब्लाक प्रमुख चित्रा आदि ने प्रतीक चिन्ह देकर सभी का भव्य स्वागत किया, और सभी ककलासों क्षेत्रीय जनता व अन्य क्षेत्रों से आये आगन्तुकों का तहे दिल से आभार जता कर माँ भगवती से इन सभी की सुख समृद्धि की कामना की।
माँ भगवती जागरण चौकी में मुख्य रूप से सुप्रसिद्घ गायक शिव दत्त पंत ने नन्दा राज यात्रा अभिनय पर अपनी मधुर बाणी से माँ भगवती के भजन के अलावा ईजू मैं नहें जानू ऊचाँ हिमालयाँ में, कई कार्यक्रम प्रस्तुत कर देर रात्रि तक समा बाँधी। इसके अलावा गायिका आशा नेगी, दीपा पंत आदि ने सुन्दर- सुन्दर प्रस्तुति देकर क्षेत्रीय लोगों की खूब वाहवाही लूटी। युनिक जागरण व नीलम आर्ट ग्रुप हल्द्वानी द्वारा भगवती माँता का भव्य दरवार लगाये जाने पर ग्रुप की खूब सराहना की। इस मौके पर उत्तराखंड एसोसियेशन यूएई संस्थापक देवेन्द्र सिंह कोरंगा, यूईई प्रेसीडैन्ट गायत्री प्रोजैक्ट लिमिटेड दिनेश फुलारा,सैनिक प्रकोष्ठ के ब्लाक अध्यक्ष आनन्द कडा़कोटी,गोपाल उप्रेती, मथुरा दत्त पंत, हरीश बिष्ट, मोहन सिंह बिष्ट, खीम सिंह, उत्तम सिंह रावत, बलराज नेगी, चन्द्र शेखर, हरीश बिष्ट, विनोद पंत, शिरोमणी, जगदीश पंत, नन्द किसोर पांडे, आनन्द बिष्ट, ललित कुमार, विरेन्द्र भंडारी, दलजीत सिंह रावत, दिनेश घुघत्याल, गौरव पंत, जगदीश पपनै,योगेश चन्द्र पंत, सुरेश पंत, सुन्दर सिंह,धर्मेन्द्र सिह, संदीप खुल्वै, कमला पंत, रेखा बिष्ट, भूमि उप्रेती, राधा देबी, गंगा बिष्ट, बीना बिष्ट, भवानी बिष्ट के अलावा भारी संख्या में क्षेत्रीय जनता मौजूद थी।