बाबा नीम करौली महाराज जी के दरबार कैंची धाम में आस्था का सैलाब खूब उमड़ा एसएसपी पंकज भट्ट स्वयं सम्भाल रहे हैकमान।
भिकियासैण / भवाली। आज ही के दिन हुई थी कैंची धाम की स्थापना, जिसमें हजारों लोगों ने मंदिर के दर्शन किए। मालूम हो आज ही के दिन इस मौके पर आज 15 जून को मेला लगता है। नीम करौली बाबा जी के भक्त बड़ी संख्या में दर्शन करने पहुंचे है। जून की तपती गर्मी में श्रद्धालु भूख प्यास की परवाह किए बिना ही कैंची धाम में बाबा नीम करौली जी के दर्शन और प्रसाद ग्रहण करने के लिए कदम-कदम आगे बढ़ रहे हैं।
गेट खुलने से पूर्व ही एसएसपी पंकज भट्ट ने स्वए ही मोर्चा संभाला है। मेले को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने हेतु उन्होंने कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ी है। एसएसपी नैनीताल व एसपी जगदीश चंद्रा मंदिर के बाहरी गेट पर डटे हुए है,जहां से उनकी निगरानी में श्रद्धालु मंदिर में प्रवेश कर दर्शन पा रहे हैं।