नगर पंचायत भिकियासैण में पेयजल आपूर्ति होने से लोग परेशान, डीएम को भेजा ज्ञापन।
भिकियासैण (अल्मोड़ा) नगर पंचायत भिकियासैण में गर्मी के चलते पेयजल की काफी किल्लत होने से नगरवासी काफी परेशान है, पेयजल की समस्या को लेकर आज जिलाधिकारी के नाम तहसीलदार निशा रानी को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में स्पष्ट उल्लेख किया है कि पिछले कई समय से गर्मी के इस मौसम में नगर पंचायत भिकियासैंण क्षेत्र में एकल पम्पिंग योजना होने के बावजूद भी नगर क्षेत्र में पेयजल कि आपूर्ति नहीं हो पा रही है,जिससे लोग काफी परेशान है, आये दिन नदी व हैंडपम्प के सहारे पेयजल की व्यवस्था की जा रही है। ज्ञापन में यह भी स्पष्ट किया है, कि जगह-जगह पर पाईप लाईने लिकेज है,और विभाग द्वारा उन। लिकेजों को ठीक नही किया जा रहा, जिससे पेयजल व्यवस्था चरमरा गई है। वहीं थोडा़ बहुत पेयजल मिल भी पाता तो विभागीय कर्मचारियों द्वारा सही प्रकार से नगर में पेयजल वितरण नहीं किया जा रहा है, जबकि प्रयाप्त पानी कि पम्पिंग हो रही है।
जब विभागीय उच्च अधिकारियों के साथ बात करने कि कोशिश की जाती है तो सभी कर्मचारियों के फ़ोन बंद पाया जाता है। यह समस्या आज की नहीं है, बल्कि प्रति वर्ष की यह समस्या होती आ रही हैं, और पहले भी इस कारण क्षेत्र की जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ता है इससे विभाग की लापरवाही जगजाहिर होती है।सभी लोगों ने नगर में पेयजल संकट को दूर करने की अतिशीघ्र मांग की है। इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य दीपक बिष्ट, वार्ड सदस्य गोपाल सिंह, प्रेम बिष्ट, व्यापार संघ अध्यक्ष महिपाल बिष्ट, फकीरराम, पुष्कर सिंह बिष्ट, भूपाल सिंह बंगारी, चन्दनसिंह, अभिषेक बंगारी, संजय कुमार, संजय बंगारी आदि थे।