नगर पंचायत भिकियासैण में स्वच्छता अभियान के तहत मनाया स्वच्छता सप्ताह दिवस।
भिकियासैण (अल्मोड़ा) नगर पंचायत भिकियासैण में स्वच्छता अभियान के तहत सभी विभागीय अधिकारियों व नगर वासियों ने बढ चढ कर नारेबाजी के साथ स्वच्छता सप्ताह दिवश मनाया। इसी क्रम में नगर पंचायत भिकियासैण द्वारा न्यायिक मजिस्टेट भिकियासैंण आदर्श त्रिपाठी, उपजिलाधिकारी डा0 गौरव पांडे, तहसीलदार निशारानी के नेतृत्व में रामगंगा नदी के तट पर स्थित स्नानघाट व शमशान घाट के तट पर वृहद स्वच्छता अभियान चलाया गया। अभियान में नगर पंचायत के समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण, समस्त सभासदगण, समस्त पर्यावरण मित्र, समस्त डोर-टू-डोर कर्मचारीगण, मुंसिफ कोर्ट, राजस्व विभाग, समस्त पत्रकारगण, अधिवक्तागण, कोषागार भिकियासैंण, कृषि एवं भूमि संरक्षण, पुलिस चौकी, राजकीय महाविद्यालय भिकियासैंण, आबकारी विभाग, जल संस्थान, जल निगम, थाना देघाट, विद्युत विभाग के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारीगण तथा नगर पंचायत क्षेत्रान्तर्गत समस्त प्रबुद्ध जनों ने सयुक्त रूप से प्रतिभाग कर स्वच्छता अभियान चलाया।
नगर पंचायत द्वारा कुल 20 किलोग्राम गीला कूड़ा तथा 200 किलोग्राम सूखा कूड़ा अभियान के दौरान रामगंगा तट से एकत्र किया। न्यायिक मजिस्टेट भिकियासैंण द्वारा समस्त उपस्थित प्रबुद्ध जनों को स्वच्छता की शपथ दिलायी गयी। कार्यक्रम के अन्त में न्यायिक मजिस्टेट भिकियासैंण आदर्श त्रिपाठी तथा उपजिलाधिकारी भिकियासैंण डा0गौरव पांडे द्वारा समस्त पर्यावरण मित्रों को स्वच्छता किट एवं पुरस्कार वितरित किये गये। न्यायिक मजिस्टेट भिकियासैंण एवं उपजिलाधिकारी द्वारा कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले समस्त प्रबुद्धजनों को नगर क्षेत्रान्तर्गत सफाई व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग एवं सोर्स सेग्रीगेशन कर कूड़ा नगर पंचायत को दिये जाने की अपील की, तथा भविष्य में भी इस तरह के अभियानों में प्रतिभाग करने की अपील की। अधिशासी अधिकारी अनिरुद्ध गौड़ ने बताया कि एक सप्ताह तक चलने वाला स्वच्छता सप्ताह सफल रहा, आगे भी स्वच्छता अभियान चलाये जाएंगे।स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में सभी प्रबुद्ध जनों से सहयोग की अपील की। कार्यक्रम में महेंद्र कुमार, कपिल, धन सिंह डंगवाल, अजय रावत, शिवानी, गीता, समाज सेवी उमेश नैनवाल, स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर कुबेरसिंह कड़ाकोटी आदि भारी संख्या में मौजूद थे।