भाजपा ने ताड़ीखेत में मनाया लाभार्थी सम्मेलन।
भिकियासैण (अल्मोड़ा।) महाजनसंपर्क अभियान के अंतर्गत भाजपा जिला रानीखेत द्वारा आज रानीखेत बिधान सभा का लाभार्थी सम्मेलन जिला कार्यालय ताड़ीखेत में आयोजित किया गया। सम्मेलन का शुभारंभ मुख्य वक्ता प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कुंदन सिंह परिहार व जिलाध्यक्ष लीला बिष्ट ने दीप प्रज्जवलित कर किया। भाजपा द्वारा मोदी सरकार के 9 बर्षो का कार्यकाल पूर्ण होने पर तथा सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से भाजपा बिभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर रही है इसी के अंतर्गत प्रत्येक विधान सभा में लाभार्थी सम्मेलन आयोजित किए जा रहे हैं।आज रानीखेत बिधान सभा के सम्मेलन में रानीखेत, ताड़ीखेत,बिनसर व भिकियासैण मण्डलो से आए हुए केंद्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थी शामिल हुए।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कुंदन सिंह परिहार ने केंद्र सरकार के 9 बर्षो के कार्यकाल को ऐतिहासिक बताते हुए बताया कि मोदी जी ने शाशन नहीं जनता की सेवा की है, तथा सरकार की हर योजना के केंद्र में अंन्तिम पायदान पर खड़ा ब्यक्ति ही रहा है, जिस कारण आज हर घर में केंद्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थी मौजूद हैं। यही सभी लाभार्थी मोदी जी को पुनः तीसरी बार प्रधानमंत्री देखना चाहते हैं।
जिलाध्यक्ष लीला बिष्ट ने सभी कार्यकर्ताओं से सरकार की उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाने की जिम्मेदारी उठानी होगी। सम्मेलन में इसके अलावा महां जन सम्पर्क अभियान के जिला संयोजक पूरन रजवार, विधान सभा संयोजक प्रमोद रावत, पूर्व जिलाध्यक्ष दीप भगत, मण्डल अध्यक्ष मुकेश पाण्डेय, राम सिंह रावत, सुरेश फर्त्याल, ध्यान सिंह नेगी, निर्मला आर्या, धन सिंह, प्रभा पाण्डे आदि मौजूद रहे।