कर्नल आलोक पांडे ने मुख्य परियोजना अधिकारी उपनल के प्रबन्ध निदेशक से की शिष्टाचार भेंट।
हल्द्वानी (नैनीताल) ब्रिगेडियर जे. एन. एस. बिष्ट VRC, SM, FISM प्रबन्ध निदेशक उपनल द्वारा कार्यभार ग्रहण के उपरान्त कर्नल आलोक पाण्डे अ. प्रा. वरिष्ठ परियोजना अधिकारी उत्तराखण्ड पूर्व सैनिक कल्याण निगम लि. उपनल कार्यालय हिमगिरी आदर्श नगर पीलीकोठी हल्द्वानी द्वारा मुख्यालय उपनल देहरादून में उनसे प्रथम शिष्टाचार भैंट की गयी। उनके द्वारा प्रबन्ध निदेशक को उपनल कुमॉंऊ सम्भाग के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी,व उपनल कर्मचारियों की समस्याओं के बारे में अवगत कराया गया।
प्रबन्ध निदेशक महोदय द्वारा आगामी होने वाली निदेशक मण्डल की बैठक में समस्याओं को रखने के उपरान्त बैठक के निर्णय के बाद उनका निस्तारण किये जाने हेतु सार्थक जवाब दिया गया। इस बैठक में कर्नल मनोज रावत अ. प्रा. उप महाप्रबन्धक वित्त एवं मेजर हिमांशु रौतेला अ. प्रा. उप महाप्रबन्धक स्थापना मुख्यालय उपनल देहरादून आदि अधिकारी भी मौजूद रहे।