गुरिल्लाओ की शुक्रवार को पहुँची मछोड़ में मांगों को लेकर रथ यात्रा।
भिकियासैण (अल्मोड़ा) एसएसबी स्वयं सेवक कल्याण समिति उत्तराखंड के केंद्रीय अध्यक्ष बर्मानंद डालाकोटी के अध्यक्षता में आज गुरुवार को मछोड में नौकरी, पेंशन व अन्य सुविधाओं की मांग को लेकर गुरिल्लो के धरने को 17 साल पूरा होने पर जन जागरण रथयात्रा आज गुरुवार को मछोड़ पहुंची ।इस अवसर पर गुरिलाओ को संबोधित करते हुए सगठन के केंद्रीय अध्यक्ष ब्रह्मानंद डालाकोटी ने कहा कि हमारी रथयात्रा न तो किसी राजनीतिक उद्देश्य से है, और न ही सरकार के खिलाफ है, हमारी रथयात्रा सिर्फ हमारी मांगों के समर्थन में है। उन्होंने कहा अपनी मांगों के ओचित्य को बताने के लिए केंद्र व राज्य सरकार बार -बार समायोजन के लिए प्रस्ताव मांगती है,लेकिन समायोजन नहीं करती।
रथयात्रा के जरिए हम सरकार की आंखे खोलना चाहते है, उन्होंने कहा मांगे पूरी नहीं हुई तो 17 राज्यों के गुरिल्ले लोकसभा चुनाव में बहिष्कार करेंगे। इस मौके पर सभा में प्रदेश अध्यक्ष शिवराज बनौला, हरीश चंद्र, जीवन सिंह, तारा चंद, लक्ष्मण सिंह, मथुरा दत्त, हरीश सिंह, ईश्वर दत्त, सोबन सिंह, लक्ष्मण सिंह, नर सिंह, खुशाल सिंह, इंदर सिंह, देवराम, मनादेबी, बसन्ती देवी, नीमा देवी, सावित्री देबी आदि उपस्थित रहे ।