डीजीपी उत्तराखण्ड ने जनपद भ्रमण पर लिया सैनिक सम्मेलन में समस्याओं का किया निराकरण, व स्मार्ट एवं प्रभावी पुलिसिंग हेतु दिये आवश्यक दिशा-निर्देश।
अल्मोडा। पब्लिक फ्रैन्डली पुलिसिंग के लिए डीजीपी व आईजी कुमाऊँ ने अल्मोडा पुलिस ने सैनिक सम्मेलन में पुलिस की पीठ थपथपाई। पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड अशोक कुमार के जनपद भ्रमण कार्यक्रम के दौरान आज शनिवार को पुलिस लाईन अल्मोड़ा में सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया। डीजीपी द्वारा सम्मेलन में उपस्थित सभी अधिकारी/कर्मचारी गणों की समस्याओं को सुनकर निराकरण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। डीजीपी द्वारा श्री नीलेश आनंद भरणे आईजी कुमाऊं परिक्षेत्र नैनीताल, श्री रामचन्द्र राजगुरु एसएसपी अल्मोड़ा सहित जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारियों व थाना/चौकी प्रभारियों के साथ गोष्ठी आयोजित की गयी। डीजीपी व आईजी कुमायूं रेंज महोदय द्वारा कानून व्यवस्था/क्राईम कन्ट्रोल के साथ साथ मानवीय कार्यो में अल्मोड़ा पुलिस द्वारा किये गये कार्यो की सराहना की गयी। उपस्थित सभी पुलिस अधिकारियों को साईबर अपराध व महिला सम्बन्धी अपराधों की शिकायतों को गंभीरता से लेकर तत्काल कार्यवाही करने के साथ ही साथ जनजागरुकता कार्यक्रमों के माध्यम से आमजन को जागरुक करने तथा राजस्व क्षेत्र से पुलिस क्षेत्र में सम्मिलित हुये गाँवो में अधिक से अधिक जागरुकता कार्यक्रम आयोजित कर पुलिस तक आमजन की पहुँच को आसान बनाने के निर्देश दिए गए। आईजी कुमाऊं द्वारा भी जनपद पुलिस के अधिकारियों का मार्गदर्शन किया गया।
सम्मेलन एवं गोष्ठी के उपरांत डीजीपी द्वारा अल्मोड़ा पुलिस के प्रस्तावित प्रशासनिक भवन के निर्माण हेतु चयनित भूमि का निरीक्षण किया गया, तथा सम्बन्धित इंजीनियर से भवन निर्माण कार्य के सम्बन्ध में चर्चा की गयी। इसके उपरांत पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड का शारदा पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा में आयोजित आँपरेशन मुक्ति सेमिनार व पब्लिक मीटिंग हेतु आगमन हुआ। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष श्री प्रकाश चन्द्र जोशी द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर डीजीपी महोदय का स्वागत किया गया। आँपरेशन मुक्ति सेमिनार कार्यक्रम का संचालन उ0नि0 दामोदर कापड़ी द्वारा किया गया।इसके उपरांत श्रीमती ओशिन जोशी पुलिस उपाधीक्षक आँपरेशन अल्मोड़ा द्वारा आँपरेशन मुक्ति के तहत जनपद पुलिस द्वारा किये गये कार्यो का प्रस्तुतिकरण पीपीटी के माध्यम से डीजीपी महोदय सहित उपस्थित जनता के समक्ष रखा गया। अल्मोड़ा पुलिस द्वारा आँपरेशन मुक्ति भिक्षा नहीं, शिक्षा दें अभियान के तहत भिक्षावृत्ति/बालश्रम के कार्यो में लिप्त व गरीब/असहाय बच्चें जो शिक्षा ग्रहण हेतु स्कूल नहीं जा रहे थे, ऐसे बच्चों को चिन्हित कर कुल 87 बच्चों का जनपद के विभिन्न स्कूलों में दाखिला कराकर समाज की मुख्यधारा में जोड़ने का प्रयास किया गया है। कार्यक्रम के दौरान आँपरेशन मुक्ति के तहत स्कूलों में दाखिल कराये गये नन्हे मुन्ने बच्चों के द्वारा भी कविता व देशभक्ति गीत गाकर डीजीपी महोदय सहित उपस्थित जनता को प्रभावित किया गया।
श्री नीलेश आनंद भरणे आईजी कुमाऊं परिक्षेत्र नैनीताल द्वारा उपस्थित जनता से संवाद कर नगर की ट्रैफिक व्यवस्था सहित अन्य समस्याओं की जानकारी प्राप्त कर निराकरण हेतु संबंधित को निर्देश दिए गए। कार्यक्रम में उपस्थित नगर पालिका अध्यक्ष श्री प्रकाश चन्द्र जोशी, प्रा0वि0 पंचधारा अल्मोड़ा के शिक्षक श्री रमेश काण्डपाल, श्री विपुल कार्की, होटल एसोशिएशन के अध्यक्ष श्री अरुण वर्मा, जिलाध्यक्ष आप श्री आनंद सिहं बिष्ट व नूर अहमद द्वारा डीजीपी महोदय की पहल आँपरेशन मुक्ति अभियान की सराहना कर अपने विचार व्यक्त किए गए। श्री अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड द्वारा कहा कि बचपन व शिक्षा प्रत्येक बच्चे का अधिकार है। हम सभी की सामाजिक जिम्मेदारी है कि प्रत्येक बच्चा अपने बचपन को भली भाँति जीये,और शिक्षा ग्रहण करें, यही आँपरेशन मुक्ति का उद्देश्य है। जिसे हम जनता के सहयोग से सफल बनाने के लिए निरन्तर कार्य कर रहे है। डीजीपी ने आँपरेशन मुक्ति अभियान के तहत अल्मोड़ा पुलिस द्वारा किये गये कार्यो की सराहना की गई। डीजीपी महोदय ने कहा कि अपने बच्चों से भिक्षावृत्ति व बालश्रम कराने वाले माता-पिता पर उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा कड़ी कानूनी कार्यवाही की जायेगी।
डीजीपी महोदय द्वारा वर्तमान परिदृश्य में साइबर अपराधों की बढ़ती चुनौतियों के साथ ही स्व0 रचित पुस्तक साईबर इन्काउंटर्स के सम्बन्ध में चर्चा की गई तथा पुस्तक के विभिन्न पहलुओं और वर्तमान में इसकी उपयोगिता के बारे में जानकारी दी गई, साथ ही उन्होंने बताया कि साइबर अपराध से बचाव के लिए हमें जागरुक व सतर्क रहना चाहिए। साइबर अपराध और उससे पार पाने के लिए हमारे सामने क्या चुनौतियां हैं, इसकी भी उन्होंने जानकारी दी। आँपरेशन मुक्ति सेमिनार व पब्लिक मीटिंग में श्री नीलेश आनंद भरणे आईजी कुमाऊं परिक्षेत्र नैनीताल, श्री रामचन्द्र राजगुरु, एसएसपी अल्मोड़ा, सीओ रानीखेत टी0आर0 वर्मा, सीओ संचार तिलक राम वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री रमेश बहुगुणा, क्राग्रेस जिलाध्यक्ष श्री भूपेन्द्र भोज, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा श्री रवि रौतेला सहित नगर के अन्य गणमान्य व्यक्ति, पत्रकार बन्धु व जनपद के समस्त थाना/शाखा प्रभारी सहित पुलिस कर्मचारी गण उपस्थित रहे।