नगर पंचायत भिकियासैण में पेयजल समस्या को लेकर आम आदमी के जिला अध्यक्ष ने जताया उपजिलाधिकारी व जल संस्थान का आभार।
भिकियासैण (अल्मोड़ा) नगर पंचायत भिकियासैण में पिछले कई समय से पेयजल की आपूर्ति सही ढंग सै नहीं होने पर आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष नन्दन सिंह बिष्ट ने उपजिलाधिकारी भिकियासैण को एक ज्ञापन सौंपा था कि, शीघ्र पेयजल समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे जन आन्दोलन करने को मजबूर हो जायगें, जिसका ज्ञापन -19 जून को उपजिलाधिकारी दिया गया था, लेकिन जब जल संस्थान द्वारा पेयजल आपूर्ति में लापरवाही बरती गयी तो पुनः उपजिलाधिकारी ने विगत दिवस जल संस्थान के उच्च अधिकारियों से पेयजल संकट को तुरंत ठीक करने के आदेश दिये, जिसमें अधिकारियों ने पेयजल योजना का निरीक्षण किया।
इसी क्रम में आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष नन्दन सिंह बिष्ट ने नगर पंचायत के वार्ड नम्बर एक गांधी नगर व वार्ड नम्बर दो में पैदल भ्रमण कर पेयजल की वास्तविक स्थिति को जानते हुए लोगों के घरों में गये, और पेयजल की समस्या को पास से देखा। उन्होने बताया कि नगर की पेयजल की समस्या बार-बार विभाग व उपजिलाधिकारी को देते रहे तभी कहीं जलसंस्थान ने पेयजल की समस्याओं को दूर करने की सोची, जिसमें आज विभाग द्वारा वैकल्पिक पाईप लाईनों को जोड़ कर पेयजल आपूर्ति सुचारू की। पेयजल समस्या को दूरस्थ करने के लिए आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष ने उपजिलाधिकारी व जलसंस्थान का आभार जताया है, और सांथ ही उन्होने पेयजल की समस्याओं को ठीक करने के लिए विभाग से अलग से प्रस्ताव बनाने को कहा जिससे नगरवासी पेयजल समस्या से निजात पा सके।