ज्योतिका इण्डेन गैस एजैन्सी भिकियासैण के प्रवन्धक ने दी अपने सभी उपभोक्ताओं को गैस से सम्बधित जानकारी।
भिकियासैण (अल्मोड़ा) ज्योतिका इंडेन गैस एजेंसी भिकियासैंण प्रवन्धक महेन्द्र सिंह बिष्ट ने नगर पंचायत भिकियासैण सहित समस्त आसपास क्षेत्रों के उपभोक्ताओं को सूचित किया है कि है कि, जिन उपभोक्ताओं ने पिछले दो-तीन महीनों से अपनी गैस बुकिंग नहीं करवाई है।
वे उपभोक्ता अपनी गैस बुकिंग तुरंत करें, अन्यथा उनका गैस कनेक्शन बंद भी हो सकता हैं, जिसकी जिम्मेदारी उपभोक्ता की स्वयं की होगी। सांथ ही अन्य गैस से सम्वधित जानकारियाँ भी वीडीओ के माध्यम से दी जा रही है।