एम. बी. पी. जी. राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्द्वानी में आगामी प्रवेश पत्र 2023-24 हेतु प्रथम वरियता सूची वेबसाइट पर देखी जा सकती है।
हल्द्वानी। 10 जुलाई 2023 को दोपहर 2:00 बजे एम. बी. पी. जी. राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्द्वानी नैनीताल में आगामी प्रवेश पत्र 2023 24 हेतु प्रथम वरीयता सूची महाविद्यालय की वेबसाइट www.mbgpgcollege.org पर जाकर admission 2023 -24 पर क्लिक कर देखी जा सकती है l प्रथम वरीयता सूची में चयनित विद्यार्थियों को महाविद्यालय के एडमिशन पोर्टल पर जाकर एंटी रैगिंग तथा एंटी ड्रग फार्म को भरते हुए प्रवेश आवेदन पत्र को पूरित कर उसकी एक प्रति प्रिंट करवा कर समस्त अभिलेखों की छाया प्रति तथा मूल अभिलेखों के साथ दिनांक 14 जुलाई 2023 से ही महाविद्यालय के विभिन्न प्रवेश पत्रों पर प्रवेश सत्यापन करा सकते हैं l
प्रथम वरीयता सूची में चयनित छात्र छात्राएं दिनांक 14 जुलाई से 19 जुलाई 2023 तक महाविद्यालय के प्रवेश पटलो पर पहुंचकर प्रवेश सत्यापित कर सकते हैं, उसके उपरांत दिनांक 18 जुलाई 2023 को प्रथम वेटिंग लिस्ट महाविद्यालय की वेबसाइट पर लगा दी जाएगी। जिसमें चयनित छात्र छात्राओं को अंको की वरीयता के आधार पर महाविद्यालय के प्रवेश पटलो पर दिनांक 20 से 25 जुलाई 2023 तक प्रवेश सत्यापन कराने का अवसर प्रदान होगा l जो छात्र छात्राएं अपना प्रवेश महाविद्यालय के प्रवेश पटल पर सत्यापित करा लेंगे उन्हें दिनांक 25 जुलाई 2023 तक महाविद्यालय के प्रवेश पोर्टल पर जाकर महाविद्यालय की फीस प्रवेश पोर्टल पर ऑनलाइन जमा करना अनिवार्य होगा, बिना फीस जमा किए हुए प्रवेश स्वत: निरस्त हो जाएगा ।