एसएसपी अल्मोड़ा के कुशल नेतृत्व में अल्मोड़ा पुलिस ने की सत्यापन अभियान के तहत ताबड़तोड़ चालानी कार्यवाही।
भिकियासैंण (अल्मोड़ा) एस एसपी अल्मोड़ा ने सत्यापन अभियान को जोर शोर से चलाने का संकल्प लिया है। इसी के तहत माह जुलाई में अब तक 604 लोगों का सत्यापन, बिना सत्यापन रहने पर 16 लोग गिरफ्तार हुए हैं। पुलिस सत्यापन बिना किरायेदार रखने पर 21 मकान मालिकों पर हुई 01 लाख, 85 हजार रुपये की चालानी कार्यवाही की है। श्री रामचन्द्र राजगुरु, एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा जनपद में आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम हेतु समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत लगातार वृहद स्तर पर सत्यापन अभियान चलाकर बाहरी व्यक्तियों/किरायेदारों/घरेलू नौकरों/मजदूरों/फड़ फेरी व रेड़ी/ठेला लगाने वाले व्यक्तियों का शत-प्रतिशत सत्यापन करने व बिना सत्यापन किरायेदार रखने वाले मकान मालिकों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु सख्त निर्देश दिये गये है।
इस क्रम में जनपद के समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत वृहद सत्यापन चलाकर माह जुलाई में अब तक 604 लोगों का सत्यापन किया गया है,तथा इस दौरान बिना सत्यापन रहने पर 16 लोगों को पुलिस एक्ट के तहत गिरफ्तार करते हुए उनके विरुद्ध चालानी कार्यवाही भी की गयी है। सत्यापन अभियान के दौरान पुलिस सत्यापन कराये बिना अपने मकान में किरायेदार रखने पर 21 मकान मालिकों के विरुद्ध 01 लाख, 85 हजार रुपये की चालानी कार्यवाही की गई है।
सत्यापन के प्रति जागरूकता अल्मोड़ा पुलिस द्वारा सत्यापन व चालानी कार्यवाही के साथ-साथ जागरुकता अभियान चलाकर लोगों को किरायेदार सत्यापन के प्रति जागरुक करते हुए, अपने किरायेदारों का अनिवार्य रुप से पुलिस सत्यापन कराने, अन्यथा विधिक कार्यवाही की हिदायत दी गयी। अभियान जारी है।