विकासखण्ड स्याल्दे के कैहड़ गाँव में बनने वाला गोविन्द बल्लभ पंत प्रौद्योगिकी विश्व विद्यालय अनुसंधान केन्द्र पंतनगर अधर में लटका, अभी तक किसी ने बनने की नहीं की पहल, मामले के लिए एक शिष्टमंडल केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट को भी मिला, अब ग्रामीण हुए मायूस।
भिकियासैण (अल्मोड़ा) विकास खण्ड.स्याल्दे के नजदीकी ग्राम सभा कैहडगाँव में गोविन्द बल्लभ पंत प्रौद्योगिकी विश्व विद्यालय अनुसंधान केन्द्र पंतनगर अभी तक नहीं बनने से क्षेत्रीय जनता,व भूमि धरी किसान मायूस है, कि कब धरातल में बनेगा। तहसील मुख्यालय स्याल्दे व विकास खण्ड के समीप कैहड़गाँव में बनने वाला अनुसंधान केन्द्र का अभी तक नहीं बनना दुर्भाग्य पूर्ण है,गाँव की भोली -भाली जनता अपने को ठगा सा महसूस कर रही है। सामाजिक कार्यकर्ता व वर्तमान में व्यापार संघ मंडल अध्यक्ष दर्शन जोशी स्याल्दे ने बताया कि गाँव की उपजाऊ भूमि को कास्तकारो से लेकर दिनांक 12 फरवरी 2009 को ज्योति राम काण्डपाल पर्वतीय कृषि शोध प्रसार केन्द्र कैहडगाँव के नाम से प्रस्ताव पारित किया व इसी के साथ -10 मार्च 2009 को 90 कास्तकारो द्वारा -506 नाली भूमि कि निःशुल्क रजिस्ट्री की व 90 नाली लीज पर जो नर्सरी हेतु विश्व विद्यालय कृषि शोध केन्द्र के नाम से है, जो नर्सरी चारो ओर से तारवाड़ व एक टिन सैट, दो पाँली हाऊस, व कुछ समय तक साग सब्जियां उगाई गई।
उक्त नर्सरी में फलदार वृक्ष आडू़,खुमानी, नासपाती, अखरोड सहित कई सैकड़ों पेड उगे है, यही नही उक्त नर्सरी में गाँव के ही 4 कास्तकार भी उस दौरान कार्य कर रहे थे, जो अब नर्सरी का कार्य बन्द होने से वेरोजगारी की मार झेल रहे है। कार्य अच्छा चल रहा था,लेकिन सन् 2020 में विना कारण बताये उक्त कृषि शोध केन्द को बन्द कर दिया गया है, जिस कारण से क्षेत्रीय जनता व गाँव के कास्तकारों में बड़ा ही रोष व्याप्त है। इस मामले को लेकर कैहडगाँव से पूर्व प्रधान संतोष पाल मनराल व नन्दन सिह गैडा के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल मा0 केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट से भी इसी संदर्भ में मुलाकात की।
इसी सिलसिले में फिर पत्राचार के माधयम से तत्कालीन कुलपति डा ० मनमोहन सिह चौहान को भी अवगत करा दिया गया है,लेकिन अभी भी कैहडगाँव के समस्त कास्तकार जिसमें पूर्व प्रधान संतोष पाल मनराल, रणजीत मेंहरा, प्रकाश मनराल, देवी दत, पपनोई,पूरन चन्द पपनोई, दीप चन्द्र पपनोई, पूरन सिह मेहरा, हृदेश मेहरा, मोहन सिह मनराल, जगत सिह गैडा, नन्दन सिह गैडा, मथुरा दत्त पपनोई, रमेश चन्द तिवाडी, मोहन चन्द्र तिवाडी सहित कई कास्तकार आज भी उमीदें आज भी लगाये बैठे है। वही इस मामले को सामाजिक कार्यकर्ता दर्शन जोशी सहित क्षेत्र के कास्तकारों ने भी सल्ट के विधायक महेश जीना को भी अवगत कराया है, जिसमें उन्होने इस मामले को सरकार तक पहुंचाने का आश्वासन दिया है।