एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देशन में फायर स्टेशन रानीखेत की टीम ने थाना भतरौजखान पुलिस बल को आपदा राहत एवं बचाव रेस्क्यू की जानकारी देकर कराया अभ्यास।
भिकियासैण (अल्मोड़ा) रामचन्द्र राजगुरु एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा बरसात के मौसम के दृष्टिगत सभी थाना /फायर स्टेशन के पुलिस बल को अलर्ट मोड में रखते हुए आपदा राहत एवं बचाव रेस्क्यू हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने हेतु थाना/फायर स्टेशन प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।
आज शुक्रवार को थाना भतरौजखान में फायर यूनिट रानीखेत द्वारा आपदा राहत एवं बचाव व अग्नि सुरक्षा से संबंधी प्रशिक्षण दिया गया, घायलों के रेस्क्यू व सीपीआर दिए जाने के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई।
थानाध्यक्ष मदन मोहन जोशी सहित थाना पुलिस बल द्वारा आपदा राहत एवं बचाव कार्यों व अग्नि सुरक्षा उपकरणों के बारे में भली भांति जानकारी लेकर अभ्यास किया गया। प्रभारी अग्निशमन अधिकारी रानीखेत वंश नारायण यादव, हेड कांस्टेबल दयाधर ध्यानी, एफएम चंदन, एफएम अनुज शर्मा द्वारा प्रशिक्षण दिया गया ।