राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुणीधार (मानिला) में साप्ताहिक हरेला पर्व मनाया धूमधाम से।
भिकियासैण (अल्मोड़ा) विकास खंड सल्ट के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुणीधार- मानिला में ‘हरेला पर्व’ (16 से 23 जुलाई 2023) के तहत महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य डॉ.शेफाली सक्सेना द्वारा की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए विगत 17 जुलाई 2023 को ‘हरेला पर्व’ के उपलक्ष् में ‘ हरेला प्रतियोगिता’ का आयोजन किया गया ।प्रतियोगिता के अंतर्गत स्वयंसेवियों द्वारा अपने घर पर लगाए गए हरेले के साथ परिवार जनों की फोटो एनएसएस व्हाट्सएप ग्रुप में भेजी गई।अच्छी फोटो भेजने वाले स्वयंसेवियों की सराहना की गई।
दिनांक 18 जुलाई 2023 को महाविद्यालय परिवार व स्वयंसेवियों द्वारा महाविद्यालय परिसर/ प्रांगण में विभिन्न प्रजातियों के वृक्षों, बुरांश, काफल,मोरपंखी सुरई आदि का रोपण किया गया। आधारित पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें महाविद्यालय के स्वयंसेवियों के अतिरिक्त समस्त छात्र छात्राओं ने अधिकाधिक संख्या में प्रतिभाग किया।राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉ.गार्गी लोहनी ने प्रतिभागी स्वयंसेवियों की सराहना करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। इस प्रकार ‘हरेला पर्व’ (दिनांक 16 से 23 जुलाई 2023)का हर्सोल्लास से सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक, कर्मचारी गण एवं स्वयंसेवी उपस्थित रहे।