ईकोटाऊन फेस वन डहरिया के जनमिलन केन्द्र निर्माण में पहुँचे, महापौर श्रीमती बेला तोलिया।
हल्द्वानी (नैनीताल) ईकोटाऊन फेस वन डहरिया में आज रविवार को जन मिलन केंद्र के द्वितीय लेंटर के निर्माण (ढलाई) के शुभ अवसर पर माननीया महापौर महोदया श्रीमती बेला तोलिया एवं पार्षद श्री प्रमोद तोलिया कार्यक्रम में उपस्थित हुए। कार्यक्रम में माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा व्यक्तिगत रूप से जन मिलन केंद्र हेतु आर्थिक सहायता देने की बात की गई व केंद्र के पास सोलर लाइट लगवाने का आश्वासन भी दिया गया।
कार्यक्रम का संचालन सोसायटी के सचिव आलोक मिश्रा ने किया। इस मौके पर समिति के सभी पदाधिकारियों ने सभी गणमान्य लोगों का फूल मालाओं से स्वागत कर उनके द्वारा जनमिलन केन्द्र निर्माण में सहयोग दिए जाने पर आभार जताया l इस अवसर पर सोसाइटी के पदाधिकारी नीरज गुप्ता, केएस भाकुनी, सुभाष अग्रवाल, एसएम गुरुरानी, ईश्वर जोशी, जगमोहन साहनी, एस एस भाकुनी, गुलशन राय शर्मा, डॉ. दीपक अग्रवाल, संजीव टंडन, जगदीप अरोड़ा, एम सी शर्मा, जे सी पांडे सहित सोसाइटी के अन्य सदस्य सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र की महिलाएं उपस्थित रही I