उपनल कार्यालय हल्द्वानी में मनाया धूमधाम से कारगिल विजय दिवस।
हल्द्वानी (नैनीताल) उपनल कार्यालय हल्द्वानी में कारगिल विजय दिवस धूमधाम से मनाया गया। कारगिल विजय दिवस स्वतंत्र भारत के सभी देशवासियों के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण दिवस है। भारत में प्रत्येक वर्ष 26 जुलाई को यह दिवस मनाया जाता है। इस दिन भारत और पाकिस्तान की सेनाओं के बीच वर्ष 1999 में कारगिल युद्ध हुआ था, जो लगभग 60 दिनों तक चला और 26 जुलाई के दिन उसका अंत हुआ है, जिसमें भारत विजय हुआ। कारगिल विजय दिवस उन शहीदों की याद में मनाया जाता हैं, कि जिन्होंने कारगिल युद्ध में अपने देश के लिए लड़ते हुए अपने प्राणों का बलिदान दे दिया,और वीरगति को प्राप्त हुए।
इसी क्रम में 24वां कारगिल विजय दिवस उपनल कार्यालय हल्द्वानी में धूम-धाम व हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। कर्नल आलोक पाण्डे (अ0प्रा0), मुख्य परियोजना अधिकारी उत्तराखण्ड पूर्व सैनिक कल्याण निगम लि0 (उपनल), कार्यालय हिमगिरी आदर्श नगर पीलीकोठी हल्द्वानी द्वारा उन जांबाज बहादुर जवानों की बहादुरी को सलाम करते हुए कारगिल विजय दिवस की महत्ता के बारे में विस्तार से समझाया। करीब 60 दिनों तक चले इस युद्ध में कई भारतीय सैनिक शहीद हुए उन शहीद सैनिकों के बलिदानों को कभी न भूलने के साथ ही शहीद परिवारों की सहायता के लिए हमेशा प्रयासरत रहने का संलल्प लेने को कहा।
कर्मचारियों को अपना कार्य इमानदारी एवं मन लगाकर करने को कहा ऐसा कोई कार्य न करें जिससे उपनल की छवि खराब हो। इस विजय दिवस के अवसर पर उपनल कर्मचारी नारायण सिंह, महेश चन्द्र लोहनी, श्रीमती अनीता राणा, राजेन्द्र सिंह भण्डारी, पंकज मासीवाल, लक्ष्मण सिंह, गणेश गिरी, विनोद महरा, गोकुल सिंह, इन्द्र सिंह कार्की, हिमांशु अधिकारी, श्रीमती अल्का भाकुनी, सुरेन्द्र सिंह, नवीन जोशी, जयपाल सिंह रावत, सुरेन्द्र सिंह, धीरज विद्यार्थी, वाहन चालक आदि द्वारा अपनी सहभागिता की गयी। अन्त में विभाग द्वारा चाय मिष्ठान का भी आयोजन किया गया।