आप नेता बंसत कुमार के बागेश्वर से कांग्रेस उम्मीदवार होने की संभावना बढ़ी, आज हो सकते हैं कांग्रेस में शामिल।

भिकियासैण/बागेश्वर। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि बागेश्वर उपचुनाव इंडिया गठबंधन की विचारधारा से लड़ा जाएगा। शनिवार को यहां पहुंचे श्री माहरा ने कहा कि कांग्रेस से मिलती-जुलती विचारधारा वाले लोग रविवार को पार्टी में शामिल होंगे। इसके बाद ही पार्टी प्रत्याशी की घोषणा होगी। भाजपा को हराना सभी का मकसद है। माना जा रहा है कि रंजीत दास के भाजपा में शामिल होने के बाद अब बंसत कुमार कांग्रेस के उम्मीदवार हो सकते हैं। माना जा रहा है कि बंसत कुमार का मजबूत जनाधार देख कांग्रेस पहले से ही उन पर डोरे डाल रही थी।

शनिवार को माहरा ने यहां पत्रकार वार्ता में दावा किया कि रविवार को बसंत कुमार और भैरवनाथ समेत कई लोग कांग्रेस में शामिल होंगे। बसंत पिछले चुनाव में ‘आप’ से चुनाव लड़े थे। जबकि भैरवनाथ ने निर्दलीय चुनाव लड़ा था। माहरा ने कहा कि यह चुनाव निश्चित रूप से कांग्रेस जीतेगी। विभिन्न जन मुद्दों को लेकर वह लोगों के बीच जाएंगे। पत्रकार वार्ता में कांग्रेस जिलाध्यक्ष भगवत डसीला, हरीश ऐठानी, राजेंद्र टंगड़िया भी मौजूद रहे।

रंजीत दास के भाजपा में शामिल होने के सवाल पर करन माहरा ने कहा कि उन्हें खुद पर विश्वास नहीं था। उनका नाम प्रत्याशी पैनल में गया था। अभी टिकट फाइनल नहीं हुआ है। कहा कि कांग्रेस ने रंजीत दास को भरपूर दिया। माहरा बोले, यदि दास पार्टी में रहते तो भीतरघात का खतरा रहता। अब यह खतरा कम हो गया है। आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी रह चुके बंसत कुमार ने कहा कि करन माहरा जिम्मेदार नेता हैं। वह कह रहे हैं, तो ठीक ही कह रहे हैं। संभावनाएं इसी तरह की बन रही हैं। आज रविवार के कार्यक्रम में दिखूंगा, तो सदस्यता भी ले लूंगा।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!