देघाट में 19 अगस्त को शहीद दिवस की तैयारी को लेकर हुई बैठक।
भिकियासैंण/स्याल्दे। देघाट में प्रतिवर्ष 19 अगस्त को होने वाले शहीद दिवस की तैयारियों को लेकर आज देघाट क्षेत्र के लोगों ने बैठक कर शहीद दिवस की तैयारियों को लेकर चर्चा की। सभी प्रतिनिधियों ने 19 अगस्त शहीद दिवस को देघाट में भव्य रुप से मनाए जाने पर सहमति बनी। ज्ञात हो कि अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान 19 अगस्त 1942 को आजादी के संघर्ष के दौरान देघाट में हरिकृष्ण उप्रैती व हीरामणि बडौला शहीद हो गए थे। उन्हीं की याद में प्रतिवर्ष देघाट में बने शहीद स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि का कार्यक्रम आयोजित होता है। इस वर्ष शहीद दिवस के अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने श्रद्धांजलि समारोह में आने की सहमति दी है।
आज बैठक में शहीद दिवस समारोह आयोजन समिति के अध्यक्ष यशवंत सिंह बंगारी, ब्यापार संघ अध्यक्ष अशोक तिवारी, मण्डल अध्यक्ष कुंदन लाल, भाजपा जिला महामंत्री पूरन रजवार, जिला पंचायत सदस्य बाला दत्त शर्मा, भैरव दत्त ढौंढियाल, दर्शन जोशी, हरिदत्त बलोदी, बिरेंद्र सिंह रावत, गोपाल दत्त ढौंढियाल, हीरा सिंह रावत, पूरन बंगारी, नारायण सिंह बंगारी, पूरन उपाध्याय, भगवत सिंह रावत, पूरन चंद, योगेश जोशी आदि मौजूद रहे।