जीआर चैरिटेबल हैल्थट्रस्ट स्याल्दे ने स्वतन्त्रता दिवस पर बाँटे कई स्कूलों में फस्ट-एड-किट।
भिकियासैण/स्याल्दे। 77 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जीआर चैरिटेबल हेल्थट्रस्ट स्याल्दे के माघ्यम से विकास खंड स्याल्दे के कई विद्यालयों में प्राथमिक उपचार हेतु फस्ट-एड-किट बाँटे। साथ ही जो बच्चे 10वीं व 12वीं कक्षा में अव्वल निकले उन्हें ट्रस्ट द्वारा मोमेन्टो व 1000 रु. की नकद धनराशि दी गयी।
विद्यालयों में मुख्य रुप से पर्वतीय बाल निकेतन गुमटी कमान, राजकीय इंटर कॉलेज गुमटी, सरस्वती शिशु मंदिर नेल, राजकीय जूनियर हाईस्कूल कल्याणपुर, राजकीय इंटर कॉलेज नेल, राजकीय इंटर कॉलेज मेहरौली मैं बच्चों के प्राथमिक उपचार के लिए एक फस्ट-एड-किट दी गयी। मेहरौली मैं आयोजित कार्यकर्म में 10वीं व 12वीं कक्षा में अव्वल रहे छात्रों को एक-एक मोमेंटो ओर 1000 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी गयी। कुछ बच्चो को मोमेंटो दिया गया व प्रधानाचार्या को शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया गया। साथ ही बच्चों को मिष्ठान्न वितरण किया। सभी विद्यालय परिवार ने संस्था की खूब सराहना की।
प्रोत्साहित करने वालों में ट्रस्ट के अध्यक्ष रमेश सनवाल, ट्रस्ट के सदस्य दिनेश रावत, घनश्याम बंगारी, अनूप सिंह, दिनेश कुमार, राकेश बिष्ट, प्रकाश कठायत, श्याम सिंह कठायत, रविन्द्र रावत आदि लोग मौजूद रहे।