नशा मुक्ति अभियान के तहत राजकीय महाविद्यालय शीतलाखेत में चलाया जागरुकता अभियान।
भिकियासैण/शीतलाखेत। नशा मुक्ति अभियान के तहत आज शुक्रवार को राजकीय महाविद्यालय शीतलाखेत में जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. एल. पी. वर्मा ने विद्यार्थियों को नशे से होने वाले दुष्परिणामों से अवगत कराया, साथ ही अपील की गई कि भविष्य में आप किसी भी तरह का नशा ना करें।
नशा मुक्ति से संबंधित एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म भी छात्राओं को दिखाई गई, जिसमें बीड़ी, सिगरेट, तंबाकू, गुटखा जैसे हानिकारक नशीले पदार्थो से होने वाली दुष्प्रभावों को प्रदर्शित गया। इस दौरान उपस्थित सभी लोगों को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई गई। अभियान को कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मंजरी जोशी, डॉ. दीपिका आर्या, डॉ. खीमराज जोशी, डॉ. ईशान गैरोला के मार्गदर्शन एवं प्रवीण बोरा, रमेश राम, कमल बनकोटी और छात्र छात्राओं के विशेष सहयोग से यह कार्यक्रम पूर्ण हुआ। इस मौके पर प्राचार्य प्रो. एल. पी. वर्मा, एंटी ड्रग सेल नोडल, डॉ. मंजरी जोशी, डॉ. दीपिका आर्या, डॉ. खीमराज जोशी, डॉ. ईशान गैरोला, प्रवीण बोरा, कमल बनकोटी, रमेश राम एवं एंटी ड्रग सेल की महाविद्यालय समिति के सदस्य प्रियंका बिष्ट, आरती आर्या, अनीता कांडपाल, दिया कांडपाल, काजल आर्या, अंजली एवं छात्र छात्राएं आदि उपस्थित रहे।