स्याल्दे क्षेत्र में तेज मूसलाधार बारीश होने से स्याल्दे बाजार हुआ गन्दे पानी से लबालब, कई दुकानों में घुसा मलुवा, विभाग की लापरवाही हुई उजागर।

भिकियासैण/स्याल्दे। स्याल्दे क्षेत्र में तेज बारीश के चलते बाजार में मलुवा आने से दुकानो में गन्दा पानी घुस गया, जिससे दुकानदार अपने दुकानों से मलुवा हटाने में काफी परेशान रहे। व्यापार संघ अध्यक्ष दर्शन जोशी सहित सभी दुकानदारों ने बताया कि पीडब्लूडी विभाग व ठेकेदार की घोर लापरवाही के कारण यह हाल देखने को मिल रहा है। उन्होने बताया कि दो महीने पहले से स्याल्दे तिराहे पर कलमट व नाली का कार्य विभाग द्वारा किया गया, लेकिन नाली निर्माण आदि का कार्य पूर्ण होने के बाद भी आज तक मलुवा नही हटाया गया, जिससे यह हालात बिगड़ी।

बीती रात से हो रही तेज मूसलाधार बारीश के कारण सारा मलुवा नाली व रोड पर बिखर गया, जिससे पानी दुकानो के अन्दर तक चला गया। व्यापार मंडल अध्यक्ष दर्शन जोशी ने बताया कि कई वार सम्बधित ठेकेदार से कहा, लेकिन अनसुनी की। इस आपदा जैसे हाल में दुकानदारों ने अपना रोष व्यक्त करते हुए विभाग को खूब कोसा, उन्होने तुरन्त ही बाजार से मलुवा हटाने की मांग की है। आज बाजार के बीच जल भराव से जिला सहकारी बैंक व तहसील एवं विकासखण्ड कार्यालय में आने-जाने वालो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

विभाग के प्रति नाराजी व्यक्त करने वालों में व्यापार मंडल के कोषांध्यक्ष नन्दन सिह सहित अन्य व्यापारी करन सिंह, बालम मनराल, समाज सेवी दौलत सिंह, चन्दन राम, गणेश नेगी, महेश सिह मंगच्वाडी, हर्ष सिंह, प्रताप नेगी, रघुवर सिह मनराल, सीताराम जोशी, रमेश सनवाल, दीप वर्मा, शंकर लाल, मनोज पटवाल, राकेश बिष्ट, अरुण पपनोई, सूरज वर्मा, हितेश बिष्ट, किशोर पंत आदि हैं।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण

Loading

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!