स्वर्गीय गोविन्द सिंह माहरा राजकीय चिकित्सालय रानीखेत मे ओटी का शुरु हुआ संचालन, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. जीवन प्रशाद ने कार्यभार किया ग्रहण।

भिकियासैंण/रानीखेत। स्व. गोविन्द सिंह माहरा राजकीय चिकित्सालय रानीखेत मे बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर जीवन प्रसाद ने कार्यभार ग्रहण कर ओपीडी में भी अपना कार्य शुरु कर दिया है, साथ ही ओटी का भी आज से संचालन शुरु हो गया है। मालूम हो कि स्व. गोविन्द सिंह माहरा राजकीय चिकित्सालय रानीखेत उप मंडल का सबसे बड़ा चिकित्सालय होने के बावजूद भी दूरदराज से आने वाले गरीब ग्रामीण मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ता था। वही लगभग पिछले 6 माह से बाल रोग विशेषज्ञ नही थे, और ओटी में निर्माणाधीन कार्य की विशंगतियों के कारण ओटी मे बारिश का पानी जमा हो जा रहा था, और ओटी मे कार्य नही हो पा रहे थे। जिस कारण कुछ समय से विशेषज्ञों द्वारा यहां से कई मरीजों को रेफर करना पड़ रहा था।

मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर संदीप दीक्षित ने बताया कि हमारे द्वारा व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने का प्रयास निरंतर जारी है। कुछ समय से हमें विशेषज्ञों द्वारा यहां से कई मरीजों को संदर्भित करना पड़ा, जिसके लिए मैं क्षमाप्रार्थी हूं। दरअसल यह ओटी में निर्माणाधीन कार्य की विशंगतियों के कारण बारिश का पानी जमा होने लगा था। अब बारिश कम हो गई है, और कार्य दुबारा प्रगति पर है। ठेकेदार की मदद से हमनें ओटी में लगभग पूरी तरह मरम्मत कर दी है। उन्होनें बताया कि आज से ही ओटी का संचालन शुरू किया जाएगा, और सभी उपलब्ध सुविधाएं दी जाएंगी। हम सबसे पहले प्राथमिकता के आधार पर भवन में जहा कही भी पानी आने की सम्भावना है, वहां वाटरप्रूफिंग का कार्य शुरु होगा। साथ-साथ में वाइटवाशिंग और रिपेयरिंग का काम भी किया जाए।

डॉक्टरों की कमी के बारे मे मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर संदीप दीक्षित ने बताया कि डॉक्टरों की समस्या पर भी पिछले दो दिन में अच्छी खबर सुनने को मिली है। जहा बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर जीवन प्रसाद ने अपना कार्यभार ग्रहण किया है, और ओपीडी में भी अपना कार्य शुरु कर दिया है। निकट भविष्य में ईएनटी विशेषज्ञ और गेनाकोलॉजिस्ट की भी नियुक्ति की जाएगी, और मरीजों को सुविधा उपलब्ध होगी।वही मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर संदीप दीक्षित ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले रोगियों को चिकित्सालय में अल्ट्रासाउण्ड की सुविधा उपलब्ध करवाये जाने हेतु रोस्टर बनाया गया है। जिसमे सोमवार व मंगलवार को ताड़ीखेत एवं दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र, बुधवार को रानीखेत अर्बन एवं दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र, माह के प्रत्येक बृहस्पतिवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, द्वाराहाट, माह के प्रथम शुक्रवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, चौखुटिया व शेष बचे शुक्रवार को चिकित्सालय मे और शनिवार को रानीखेत अर्बन एवं दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र के मरीजो का अल्ट्रासाउण्ड किया जाएगा।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण

Loading

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!