विधान सभा के मानसून सत्र के द्वितीय दिवस में विधायक महेश जीना ने सदन में रखे कई प्रश्न।

भिकियासैंण (अल्मोड़ा) विधानसभा के मानसून सत्र के द्वितीय दिवस पर सल्ट विधायक महेश जीना ने सल्ट के सुदूर्वर्ती क्षेत्रों में एल. पी. जी. गैस सिलेंडर की घर-घर जाकर आपूर्ति करने सम्बन्धी प्रश्न को सदन के पटल पर रखा, और नियम 300 के अन्तर्गत ‘रामनगर से सल्ट को जाने वाले मार्ग पर धनगढ़ी व पनोद नाले पर पुल का जनहित में यथाशीघ्र निर्माण कराये जाने’ और नियम 53 के अन्तर्गत ‘राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र देघाट में अल्ट्रासाउंड व एक्स-रे मशीन के साथ जरूरी स्वास्थ्य उपकरण उपलब्ध कराये जाने सम्बन्धित सूचना से सरकार का ध्यान आकर्षित किया, जिस पर मा. अध्यक्षा विधानसभा द्वारा पीठ से नियम 300 पर अग्रेतर कार्यवाही और नियम 53 पर मा. मंत्री ने अपने वक्तव्य में सभी स्वास्थ्य उपकरणों की पूर्ति करने का आश्वासन दिया।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण

Loading

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!