श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर नगर में निकाली आकर्षक शोभा यात्रा।

भिकियासैंण (अल्मोड़ा)। नगर पंचायत भिकियासैंण में व्यापारी जन कल्याण समिति के तत्वावधान में आज श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से आकर्षक झाकियों के साथ पूरे बाजार में स्थानीय विद्यालयों के बच्चों द्वारा निकाली गई। तत्पश्चात आयोजित रामलीला मैदान में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व स्कूली बच्चों द्वारा श्री कृष्ण की विभिन्न अभिनयों को प्रस्तुत कर नगर वासियों का मन मोहा, जिसमें स्कूली बच्चों में रा. ई. का. भिकियासैंण, रा. ई. का. कन्या इंटर कॉलेज, सन राईज काँन्वेन्ट स्कूल, सरस्वती विद्या मंदिर, गाँड ग्रेस अकादमी, राजकीय प्राथमिक विद्यालय, गायत्री परिवार भिकियासैण शामिल रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि दीपक बिष्ट, महिपाल बिष्ट, पुष्कर पाल बिष्ट, उमेश नैलवाल द्वारा श्री कृष्ण की मूर्ति पर दीप प्रज्वलित कर किया।

आयोजित कार्यक्रम में पुलिस चौकी प्रभारी भिकियासैंण जीआर गोला ने साईबर क्राईम पर हो रहे ठगी पर सभी दर्शकों को विस्तृत जानकारी देकर जागरुक किया। वहीं पुलिस चौकी प्रभारी सहित कई गणमान्य लोगों व विद्यालयों के प्रधानाचार्यों का व्यापार संघ भिकियासैंण ने शॉल ओढ़ा कर प्रतीक चिन्ह भेंट किया। आयोजित कार्यक्रम में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता मे सीनियर वर्ग में प्रथम अंकिता बिष्ट रा. ई. का. भिकियासैंण, द्वितीय में कु. नेहा रा. क. इ. का. भिकियासैंण, तृतीय में हर्षिता गोस्वामी रा. क. इंटर कॉलेज भिकियासैंण रहे। वही जूनियर वर्ग में प्रथम कु. अक्षिता सन राईज काँन्वैन्ट भिकियासैंण, द्वितीय में कार्तिक रावत सन राईज काँन्वैन्ट, तृतीय में मंयक व अर्णव कुनियाल सन राईज रहे। मुख्य अतिथि दीपक बिष्ट ने सभी को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई देकर शुभकामनाएं दी।

इस मौके पर लक्ष्मी दत्त नैलवाल, व्यापार संघ अध्यक्ष महिपाल बिष्ट, दीपक बिष्ट, उमेश नैलवाल, पुष्कर पाल बिष्ट, मदन मेहरा, शंकर फुलारा, संजय अग्रवाल, गोपाल बिष्ट, राजेन्द्र नैनवाल, त्रिलोक सिंह रावत, बालम सिंह, पंकज बिष्ट, देवगिरी, शोबन मनराल, भूपाल सिंह बंगारी, पुष्कर बंगारी, दरबान बिष्ट, गोपाल बिष्ट, पान सिंह जीना, दिनेश उप्रेती, ऊमा शकर नैनवाल, जगत बिष्ट, हरीश पुजारी, मीना उप्रेती, तुलसी देवी, चम्पा नैलवाल, आनन्दी देवी, मंजू देवी, चित्रा पंत, पूजा बिष्ट, बीना सौंटियाल, रीना सतपौला, चम्पा नैनवाल आदि भारी संख्या में लोग मौजूद थे। अन्त में व्यापार संघ अध्यक्ष महिपाल बिष्ट ने भी नगर वासियों व पुलिस टीम का सहयोग के लिए आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन शंकर दत्त फुलारा ने किया।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण

1 thought on “श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर नगर में निकाली आकर्षक शोभा यात्रा।”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!