ग्राम गंगोड़ा के तोक नैनीसेरा में मिला मृतक गुलदार, सूचना पर पहुँची वन विभाग की टीम।
भिकियासैंण (अल्मोड़ा) विकास खंड के ग्राम गंगोडा के तोक नैनीसेरा में एक गुलदार मृत अवस्था में मिला, सूचना पर विभागीय अधिकारियों ने गुलदार अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही शुरु कर दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम प्रधान गंगोड़ा नीलम शैली द्वारा सूचना दी गयी की नैनीसेरा तोक में एक गुलदार मृत पड़ा है, इस सूचना पर मौके पर वन दरोगा सौनी, व वन वीट अधिकारी कमलेश जोशी, विभागीय श्रमिक भुवन पंत मौके पहुँचे। मृत गुलदार के शव को सुरक्षित कर रेंज कार्यालय रानीखेत में ले गये। उन्होने बताया कि मृत का कारण आपसी संघर्ष प्रतीत हो रहा है, पोस्टमार्टम के बाद ही मृत्यु का कारण पता चल पायेगा। रैंज अधिकारी तापस मिश्रा ने बताया कि शनिवार को गुलदार का अल्मोड़ा में पोस्टमार्टम किया जायेगा। ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि दो-तीन दिन से गुलदार आपस में एक दूसरे से लड़ रहे थे। गुलदार के क्षेत्र में चहलकदमी से गाँववासी काफी भयभीत है।