एस. एस. पी. नैनीताल ने नशा तस्करों के हौसलों को किया पस्त, एस. ओ. जी. व कोतवाली हल्द्वानी की पुलिस टीम ने 1 किलो 5 ग्राम चरस के साथ 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार।
नैनीताल। मा. मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड द्वारा चलाये गये अभियान ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 के तहत श्री अशोक कुमार डी. जी. पी. उत्तराखण्ड महोदय के निर्देशन में श्री प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा जनपद नैनीताल को नशा मुक्त बनाये जाने हेतु जनपद नैनीताल के एस. ओ. जी./ए. एन. टी. एफ. टीम व समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में नशा उन्मूलन अभियान चलाकर प्रभावी चैकिंग करते हुए नशे की तस्करी पर अंकुश लगाने एवं अवैध बिक्री करने वालों की धर-पकड़ करने हेतु सख्त दिशा-निर्देशित दिये गये हैं।
श्री प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के आदेशानुसार डॉ. जगदीश चन्द्र एसपी क्राईम/यातायात नैनीताल, नोडल अधिकारी एएनटीएफ, श्री हरबन्स सिंह एसपी सिटी हल्द्वानी, श्री भूपेन्द्र सिंह धोनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी, के पर्यवेक्षण में श्री हरेन्द्र चौधरी प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी के नेतृत्व में म. उ. नि. कुमकुम धानिक, के द्वारा मय पुलिस बल के ठण्डी सड़क संस्कृति कला केन्द्र महाविद्यालय हल्द्वानी में चैकिंग के दौरान स्कूटी संख्या- UK04 AN 3881 में 02 व्यक्तियों के कब्जे से 1 किलो 5 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया है। दोनों आरोपियों के विरूद्ध कोतवाली हल्द्वानी में एफआईआर न. 500/2023 धारा 8/20/29 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
पूछताछ के दौरान आरोपी अनीश द्वारा बताया गया कि वो अलीगढ का रहने वाला है जहाँ पर पहाड़ की चरस काफी महंगे दामों में बिकती है इस बीच अनीस पहाड़ आया था इस दौरान उसकी मुलाकात सुरेश निवासी ओखलकाण्डा से हुई और दोनों की जान-पहचान हो गयी और उसने सुरेश से चरस खरीदने के लिये सम्पर्क किया फिर सुरेश ने चरस की व्यवस्था की और अपने दोस्त विक्रम के हाथों चरस अनीस को सप्लाई करने के लिए हल्द्वानी भेज दिया। अभियोग में फरार अभियुक्त सुरेश के संबंध में धारा 29 एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत् विवेचनात्मक कार्यवाही की जा रही है।
अभियुक्तों में –
1- मौ. अनीश पुत्र मौ. रसीद निवासी आफताब मंजिल कालोनी आफसा सुलेमान सिविल लाईन मुस्लिम यूनिर्वसिटी के पास शमसाद मार्केट थाना सिविल लाईन जिला अलीगढ उ. प्र. उम्र 30 वर्ष
2- विक्रम सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी ग्राम कोटली ओखलकांडा थाना खन्स्यू जिला नैनीलाल है।
बरामद माल में –
गिरफ्तार आरोपीयों के कब्जे से 1 किलो 5 ग्राम चरस व चरस खरीदने के लिये प्रयुक्त 57400/- रु. व चरस की तस्करी में प्रयुक्त वाहन स्कूटी संख्या- UK04 AN 3881 बरामद किया। आपराधिक इतिहास में दोनों आरोपियों का आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी प्राप्त की जा रहा है ।
गिरफ्तारी पुलिस टीम में म. उ. नि. कुमकुम धानिक चौकी प्रभारी भोटिया पडाव, हे. कानि. श्री संजीतत राणा कोतवाली हल्द्वानी, कानि. श्री अशोक सिंह एस. ओ. जी. शामिल रहे।