विधायक सल्ट महेश जीना ने कैहड़गांव में 2 करोड़ 12 लाख रुपये की लागत की सिंचाई योजना का किया शिलान्यास।

भिकियासैंण/स्याल्दे। विकास खण्ड स्याल्दे के कैहड़गांव में सिंचाई विभाग की दो करोड़ बारह लाख रुपये लागत की सिंचाई योजना का विधायक सल्ट महेश जीना ने भूमि पूजन कर शिलान्यास किया। इस दौरान विधायक महेश जीना ने कहा नावार्ड मद के अंतर्गत लघु डाल खण्ड प्रगतिशील किया जा रहा है। इस कार्य योजना पर उन्होने कहा कि योजना बनने के बाद ग्रामीणों को बेहतर सिंचाई सुविधा मिलेगी। उन्होने योजना के स्वीकृति के लिए माननीय सीएम पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया है। इस दौरान उन्होने क्षेत्र में कराये गये विकास कार्यों को जनता के बीच साझा किया। उन्होने बताया कि इस लिफ्ट सिंचाई योजना में कार्यदायी संस्था लघु सिंचाई अल्मोड़ा है।

कार्यक्रम में एई टोनी सिंह ने बताया कि इस योजना की लागत 212.06 लाख रुपये है, जिसमे 75.एच पी के दो पम्प सैट, व 800.मीटर 6 ईच पाईप, 4000 मीटर 4.ईच पाईप गाँव के पूरे उपजाऊ भूमि बिछाएंगे। विभाग ने पहली बार इस योजना में स्प्रिकलर उपकरण का प्रयोग किया है, इससे खेतों में सिचाई करना बहुत ही आसान हो जायेगा। इससे पूर्व कार्यक्रम स्थल पर विधायक जीना का पुष्प मालाओं के साथ ढोल नगाडो़ से ग्रामीणों ने भव्य स्वागत कर उनके प्रयासों की सराहना की। कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष कुन्दन लाल, ईई लघु डाल खण्ड रितीका पाल, एई टोनीसिंह, महा मंत्री सुरेंद्र घुघत्याल, हरीश बंगारी, मीडिया प्रभारी दर्शन जोशी, युवा मोर्चा नरेन्द्र विष्ट, पूर्व प्रमुख राधा रमण उप्रेती, जिला उपाध्यक्ष देवीदत्त शर्मा, प्रेम गिरी गोस्वामी, चन्दन मनराल, हरी राम आर्या, गौरी शंकर आर्या, कैलास लकचौरा, मथुरादत्त पपनोई, भूपाल नेगी, हरीश बंगारी, पृथ्वी पाल मनराल, नारायण गिरी, उमेश तिवाड़ी, राजेंद्र सिंह आदि भारी संख्या में क्षेत्रीय जनता व विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण

Loading

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!