नाबालिग बालिका के गुमशुदा होने पर परिजन थे परेशान, सोमेश्वर पुलिस ने सकुशल ढूंढा तो लौट आई मुस्कान।

अल्मोड़ा। सोमेश्वर पुलिस ने नाबालिग बालिका के गुमशुदगी के मामले में त्वरित कार्यवाही कर एफआईआर दर्ज होने के 2 घंटो के भीतर बालिका को सकुशल बरामद किया। सोमेश्वर निवासी एक महिला ने थाना सोमेश्वर में तहरीर दी कि उसकी पुत्री, उम्र- 15 वर्ष आज सुबह घर से अस्पताल के लिए आई थी, जो अब तक घर वापस नही आई है। जिसकी हमने काफी ढूढ़खोज कर ली है लेकिन कुछ पता नही चल पाया है। नाबालिग बालिका के गुमशुदगी के मामले में थाना सोमेश्वर में तत्काल एफआईआर पंजीकृत की गई।

श्री रामचन्द्र राजगुरु, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा मामले की गंभीरता व संवेदनशीलता के दृष्टिगत थानाध्यक्ष सोमेश्वर को नाबालिग बालिका की शीघ्र तलाश/बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया। सीओ अल्मोड़ा श्री विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष सोमेश्वर श्री कश्मीर सिंह द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए जनपद के समस्त थानों को गुमशुदा की तलाश हेतु सूचित किया गया तथा गुमशुदा की तलाश हेतु पुलिस टीम का गठन कर थाना क्षेत्र के संभावित स्थानों पर ढूढखोज की गयी।

थानाध्यक्ष सोमेश्वर के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी-पतारसी करते हुए गुमशुदा नाबालिग बालिका को एफआईआर पंजीकृत होने के 2 घण्टो के अंदर सितोली गांव के पास सकुशल बरामद कर उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया। नाबालिग बालिका के गुमशुदा होने पर परिजन काफी परेशान थे अपनी बालिका के सकुशल मिलने पर परिजनों द्वारा खुश होकर सोमेश्वर पुलिस की त्वरित कार्यवाही की प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया। सोमेश्वर पुलिस टीम में थानाध्यक्ष सोमेश्वर श्री कश्मीर सिंह, उ. नि. श्रीमती मोनी टम्टा, अपर उ. नि. श्री होशियार सिंह, कानि. श्री वेद प्रकाश शामिल रहे।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!

How can I help you? :)