निजी समारोह में पहुंचे सांसद रमेश बिधुड़ी। (विशेष संवाददाता – कुन्दन)
दक्षिणी दिल्ली। दक्षिणी दिल्ली से सांसद रमेश बिधुड़ी बीते दिवस तुग़लकाबाद के हरकेश नगर गांव में एक निजी विदाई समारोह में पहुंचे। उनके साथ अनेकों कार्यकर्त्ता भी शामिल हुए। विदाई कार्यक्रम से पहले एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि सांसद ओवेसी और दानिश अली के बीच देश के प्रधानमंत्री को गाली देने की प्रतिस्पर्धा चल रही है। उन्होंने कहा कि संसद में मुझे दानिश अली ने गलत भाषा का प्रयोग कर उकसाया था। सांसद रमेश बिधुरी ने कहा कि दक्षिणी दिल्ली के संगम विहार और पुल प्रहलादपुर गांव के किसी भी मुस्लिम परिवार में जाकर पता कर सकते हैं कि मेरा व्यवहार कैसा है। मैंने कभी भी मुस्लिम के खिलाफ नहीं बोला, संसद में मैंने केवल दानिश अली को जो कुछ कहा वो उनके उकसाने पर कहा। सांसद रमेश बिधुड़ी से पत्रकार ने पुछा कि क्या आपको दानिश अली फ़ोन करें तो आप उनसे माफ़ी मांग लेंगे। जवाब में रमेश बिधुड़ी ने कहा पहले दानिश अली को माफ़ी मांगनी पड़ेगी क्योंकि उनको पता है उन्होंने क्या कहा है, पहले दानिश अली माफ़ी मांगे तो फिर मैं सोचूंगा।
बता दें कि बीते दिन हरकेश नगर वार्ड से भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष विरेन्दर नागर के पिता राजबीर सिंह नागर के सेवा निवृति समारोह में रमेश बिधुड़ी पहुंचे थे, उन्होंने राजबीर नागर का फूल मालाओं से स्वागत किया। बता दें कि राजबीर सिंह नागर ने 40 वर्षों तक दिल्ली जल बोर्ड में सेवा दी है। सेवा निवृति समारोह में स्थानीय ग्रामवासियों और सैकड़ों भाजपा कार्यकताओं ने कार्यक्रम में पहुंच कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।