विगत दिवस राजकीय महाविद्यालय हल्द्वानी शहर (नैनीताल) में श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किया गया।
गौलापार (हल्द्वानी) विगत दिवस राजकीय महाविद्यालय हल्द्वानी शहर (नैनीताल) में राष्ट्रीय सेवा योजना युवा कार्यक्रम एवं खेल मंगलम युवा कार्यक्रम विभाग राष्ट्रीय सेवा योजना देगीय निदेशालय (यू. पी. यू. के.) लखनऊ पगाग संख्या 15-1/रा.से.यो./मे.नि.लख./2023-24/4236-4307 दिनाँक 27 सितम्बर 2023 के अनुपालन में राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई द्वारा (राजकीय महाविद्यालय हल्द्वानी शहर गौलापार नैनीताल) 01/10/202 को स्वछता के लिए एक घंटे समय 10:00 बजे पूर्वाहन से 11 बजे अपराह्न तक श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम हेतु एन. एस. एस. राजकीय महाविद्यालय हल्द्वानी शहर गौलापार नैनीताल बैनर तले सफाई कार्य जो कि मंदिर प्रांगण नर्मदेश्वर मंदिर प्रांगण से महाविद्यालय प्रांगण तक किया गया।
कार्यक्रम के महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. संजय कुमार ने स्वच्छ्ता स्थल नामांकन करते हुए सम्बन्धित समस्त बिन्दुओं पर प्रकाश डाला। तदोपरान्त तददिनांक कार्यक्रम अधिकारी डॉ. कल्पना भण्डारी (भूगर्भ विज्ञान विभाग) ने एन. एस. एस. छात्र-छात्राओं को स्वच्छता के मुख्य बिन्दुओं से अवगत कराया। तदोपरान्त डॉ. सुरेश चन्द्र जोशी सदस्य एन. एस. एस. समिति जंतु विज्ञान ने स्वच्छता से पर्यावरण को जोड़ते हुए उसके आयामो को समझाया। तदोपरान्त डॉ. ऊषा पोखरिया (सदस्य एन. एस. एस.) अर्थशास्त्र विभाग स्वच्छता व देश-विदेश के आयाम पर चर्चा की। इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं सहित गीता, जानकी, निकिता, काजल, रश्मि व कार्मिक श्री हेम उपस्थित रहें।