डॉ. भारत पांडे को भारतीय विशेषज्ञों की टॉप 20 में शामिल किया गया।

रुद्रपुर। सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रुद्रपुर के रसायन विज्ञान के प्राध्यापक डॉ. भारत पांडे को यू. एल. ई. के. टी. जेड वॉल ऑफ फेम के द्वारा वर्ष 2022 के लिए भारत भर में “रासायनिक, जैव-चिकित्सा, समुद्री, पेट्रोलियम और कपड़ा इंजीनियरिंग के क्षेत्र में शीर्ष 20 विशेषज्ञ संकायों” में शामिल किया गया है, जो की विभाग को मजबूत शैक्षणिक नेतृत्व, नेतृत्व, प्रबंधन और विकास प्रदान करने हेतु योजना और क्रियान्वयन के मूल्यांकन के पश्चात सुनिश्चित किया जाता है, जिसमें प्रत्येक गतिविधियों में उत्कृष्टता के उच्चतम संभव मानकों को महत्व दिया जाता है।

यू. एल. ई. के. टी. जेड भारत भर के केमिकल, बायो-मेडिकल, समुद्री, पेट्रोलियम और टेक्सटाइल इंजीनियरिंग कॉलेजों के उन सदस्यों को मान्यता देता है, जिन्होंने संकाय प्रदर्शन के सभी क्षेत्रों में उत्कृष्ट उपलब्धियां प्रदर्शित की हों, यानी एक शिक्षक के रुप में, अपने पेशे के सदस्य के रुप में और परिसर और समुदाय के रुप में उत्कृष्ट कार्य संपादित किए हों, डॉ. भारत पांडे ने बताया की इस सूची में शामिल होने के लिए पूरे भारत में हजारों से अधिक वैध नामांकन प्राप्त होते है, जिनमें से कुछ को शॉर्टलिस्ट किया गया, और अंत में, “भारत भर में केमिकल, बायो-मेडिकल, मरीन, पेट्रोलियम और टेक्सटाइल इंजीनियरिंग के क्षेत्र में शीर्ष 20 विशेषज्ञ संकायों” को चुना गया। फाइनलिस्ट का चयन आंतरिक टीम और एक प्रतिष्ठित स्वतंत्र जूरी पैनल की सिफारिशों के आधार पर किया गया, जिन्होंने उम्मीदवारों के नामांकन की समीक्षा करने और फाइनलिस्ट का चयन करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इस से पूर्व भी शिक्षक पांडे को ऐकडेमिक एक्सीलेंस अवॉर्ड से भी समानित किया गया है। उनकी इस उपलब्धि पर महाविद्यालय के प्राचार्य सहित सभी प्राध्यापकों ने शुभकामनाएं देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण

Loading

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!