संकुल केन्द्र क्वैराला में एक दिवसीय खेल हुए सम्पन्न।

भिकियासैंण। विकास खंड सल्ट के संकुल केन्द्र क्वैराला में आयोजित एक दिवसीय खेलों का आज गुरुवार को सफलतापूर्वक सम्पन्न हो गया है। बालक-बालिका और प्राथमिक-जूनियर की दौड़, लम्बीकूद, खो-खो, कब्बड्डी, सुलेख, मानचित्र और लोकनृत्य की प्रतिस्पर्धा बेहतर ढंग से पूर्ण हो गई है। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वन्दना एवं स्वागत गीत से हुई। इस कार्यक्रम में खेल समन्वयक क्वैराला असित कुमार ने कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों के सर्वागीण विकास में सहायक होतें हैं, पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी हमारे जीवन के लिए काफी महत्वपूर्ण है। कार्यक्रम के अन्त में सभी प्रतिभागियों पुरस्कार वितरण किया। इस मौके पर पवन कुमार, दामोधर नैलवाल, दान सिंह भण्डारी, उत्तमपाल भण्डारी, भुवन पपनै, राजेन्द्र सिंह, सुरेन्द्र सिंह तड़ियाल, शिवकुमार सिंह, सुरेश चन्द्र, हरपाल सिंह, हिम्मत सिंह, तुलसी नैलवाल, विमला ढौड़ियाल और अनुष्का बुधलाकोटी आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन संकुल प्रभारी पवन कुमार ने किया।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण

Loading

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!