अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कॉलेज भिकियासैंण में दो दिवसीय प्रतियोगिता शुरु।
भिकियासैंण (अल्मोड़ा)। विकास खंड के अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज भिकियासैंण के मैदान में ब्लॉक स्तरीय दो दिवसीय प्रतियोगिता आज से शुरु हुई। प्रतियोगिता का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक डॉ. प्रमोद नैनवाल ने किया। इस अवसर पर विधायक नैनवाल ने कहा कि खेल गतिविधियों के माध्यम से शारिरिक और मानसिक विकास होता है। “स्कूली शिक्षा में खेल भी उतने ही महत्वपूर्ण हैं जितनी कि शिक्षा”।
सोमवार से शुरु खेल प्रतियोगिता के प्रथम दिवस में प्राथमिक स्तर के बालक वर्ग के 50 मीटर दौड़ में मनीष प्रथम, यश कुमार द्वितीय, तन्मय तृतीय स्थान पर रहे बालिका वर्ग में दीपिका, गरिमा, लक्ष्मी क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर रही। 600 मीटर जूनियर वर्ग बालक वर्ग में गौरव, मयंक, रुद्रांश क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे, जबकि बालिका वर्ग में सुहाना प्रथम, गायत्री द्वितीय तथा लक्ष्मी तृतीय स्थान पर रही।
सुलेख प्रतियोगिताओं के प्राथमिक वर्ग में जतिन पांडे प्रथम, गायत्री द्वितीय तथा इंशात सिंह तृतीय स्थान पर रहे जबकि जूनियर वर्ग में दिव्यांशी प्रथम, गरिमा द्वितीय तथा मनीष कुमार तृतीय स्थान पर रहे। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष अम्बुली देवी, भाजपा मंडल अध्यक्ष दरवान सिंह बिष्ट, प्रभारी प्रधानाचार्य शेर सिंह, सुरेन्द्र सिंह शाह, टीका सिंह, किशन सिंह भंडारी, बालम नाथ, मदन मेहरा, जगत बिष्ट, प्रदीप सती, गौरव रावत, विरेन्द्र सिंह, महेश चन्द्रा, पिंकी बोरा, मणिका पाठक, नीलम मावड़ी आदि मौजूद रहे।